ETV Bharat / state

GRP ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ट्रेन में छूटा बैग यात्री तक पहुंचाया - जीआरपी

होशंगाबाद में एक यात्री का बैग ट्रेन में ही छूट गया, जिसके बाद जीआरपी ने यात्री का पता लगाकर उसके पास बैग पहुंचा, जीआरपी के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है.

GRP carried the bag to the passenger
जीआरपी ने यात्री तक पहुंचाया बैग
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 7:12 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी जीआरपी ने ट्रेन में एक दंपति का जेवरात एवं अन्य कीमती चीजों से भरा पर्स छूट जाने के बाद उसे सही सलामत यात्री तक पहुंचा है. पर्स सही सलामत मिलने पर यात्री ने जीआरपी की सराहना की. पर्स में जेवरात और नकदी रखे हुये थे.

दरअसल इटारसी निवासी इमरान खान झेलम एक्सप्रेस से पुणे से इटारसी का सफर कर घर पहुंच गए, लेकिन पत्नी का पर्स ट्रेन में छूट गया. जीआरपी को सूचना के बाद ड्यूटी आफिसर एएसआई के एम रिछारिया ने तुरंत ही इटारसी से भोपाल जा रहे ट्रेन में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल सूचना दी, जिसके बाद जीआरपी ने पर्स को बरामद किया, भोपाल से जीआरपी स्टाफ ने इटारसी आने पर जीआरपी थाने में यात्री के पर्स को सौंपा.

चलती ट्रेन में बर्थ तक पहुंचे जीआरपी

इटारसी से भोपाल जा रहे झेलम एक्सप्रेस में पर्स छूटने के बाद उसी ट्रेन से भोपाल जा रहे जीआरपी स्टाफ को इटारसी जीआरपी के एएसआई एमके रिछारिया ने मोबाइल पर सूचना दी. जीआरपी के हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल ने बर्थ पर पहुंचने के बाद वीडियो काल कर यात्री से पर्स के बारे कंफर्म करने के बाद पर्स को अपने कब्जे में लिया.

पर्स में रखे जेवरात और मोबाइल

पर्स में डेढ़ लाख से दो लाख के सोने के जेवर ओर मोबाइल तथा नकदी और दस्तावेज रखे थे. जिसे फरियादी को सही सलामत सौंपे गए.

होशंगाबाद। इटारसी जीआरपी ने ट्रेन में एक दंपति का जेवरात एवं अन्य कीमती चीजों से भरा पर्स छूट जाने के बाद उसे सही सलामत यात्री तक पहुंचा है. पर्स सही सलामत मिलने पर यात्री ने जीआरपी की सराहना की. पर्स में जेवरात और नकदी रखे हुये थे.

दरअसल इटारसी निवासी इमरान खान झेलम एक्सप्रेस से पुणे से इटारसी का सफर कर घर पहुंच गए, लेकिन पत्नी का पर्स ट्रेन में छूट गया. जीआरपी को सूचना के बाद ड्यूटी आफिसर एएसआई के एम रिछारिया ने तुरंत ही इटारसी से भोपाल जा रहे ट्रेन में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल सूचना दी, जिसके बाद जीआरपी ने पर्स को बरामद किया, भोपाल से जीआरपी स्टाफ ने इटारसी आने पर जीआरपी थाने में यात्री के पर्स को सौंपा.

चलती ट्रेन में बर्थ तक पहुंचे जीआरपी

इटारसी से भोपाल जा रहे झेलम एक्सप्रेस में पर्स छूटने के बाद उसी ट्रेन से भोपाल जा रहे जीआरपी स्टाफ को इटारसी जीआरपी के एएसआई एमके रिछारिया ने मोबाइल पर सूचना दी. जीआरपी के हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल ने बर्थ पर पहुंचने के बाद वीडियो काल कर यात्री से पर्स के बारे कंफर्म करने के बाद पर्स को अपने कब्जे में लिया.

पर्स में रखे जेवरात और मोबाइल

पर्स में डेढ़ लाख से दो लाख के सोने के जेवर ओर मोबाइल तथा नकदी और दस्तावेज रखे थे. जिसे फरियादी को सही सलामत सौंपे गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.