होशंगाबाद। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल बुधवार को तवानगर के पिपरिया कला गाव पहुंचे. यहां पर एक कार्यक्रम में शामिल होकर स्वसहायता समूह की महिलाओं को चेक का वितरण किया. ग्रामीण परिवेश में राज्यपाल ने पिपरिया कला गांव की महिला ताराबाई कासदे के घर भोजन किया. राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिवसीय प्रवास पर होशंगाबाद आए हुए है.
राज्यपाल ने जिले में सरकारी योजनाओं की स्थिति को जाना
राज्यपाल ने अतिथि गृह तवा डैम में विभिन्न योजनाओं और कार्यों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की. कलेक्टर ने राज्यपाल को जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, आजीविका मिशन, वनाधिकार पट्टों का वितरण योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. कलेक्टर ने जिले के जनजातीय क्षेत्रों में कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी अवगत कराया गया.
सीएम शिवराज ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वे, कहा- पानी उतरने के बाद होगा नुकसान का सर्वे
सरपंच से जानी गांव की समस्या
राज्यपाल सुबह इटारसी के तवानगर के पिपरिया कला गांव पहुंचे. इस दौरान तवानगर के सरपंच ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर स्वास्थ्य और चिकित्सा संबंधी समस्या से अवगत कराया. तवानगर की समस्याओं को लेकर महामहिम से बलदेव सोनारे, कौशल्या बाई, मोहन ठाकुर और आशीष मिश्रा ने भेंट की.