होशंगाबाद। शुक्रवार दोपहर प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल पचमढ़ी में एक आम इंसान की तरह पर्यटकों के बीच पहुंच गए. वह तीन दिवसीय प्रवास पर हैं. इससे पहले वह बैतूल से होते हुए एक दिन होशंगाबाद में प्रवास कर चुके हैं, पहले दौरे के दौरान पिपरिया कला गांव भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने आदिवासी परिवार के यहां भोजन किया था.
हिल स्टेशन पर पहुंचे राज्यपाल मंगू भाई
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंचे राज्यपाल मंगू भाई पटेल को गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया, जिसके बाद स्थानीय प्रसाशन से उन्होंने बात की, स्थानीय रोजगार के लिए वन एवं प्राकृतिक क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने की बात कही, साथ ही कहा कि वन मध्यप्रदेश के गौरव हैं, यह कुदरती सौंदर्य से भरपूर हैं, वन प्रदेश को प्रदूषण मुक्त भी करते हैं. इस बीच पर्यटकों से मिलकर उनका हाल पूछते भी नजर आए.
जानलेवा लग्जरी ख्वाब! एक साल में 718 महिलाओं ने दी जान, खुदकुशी में बहुत आगे हैं युवतियां
राज्यपाल ने देखा सनसेट का नजारा
इस बीच उन्होंने प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ भी पहुंचे और यहां सतपुड़ा सन सेट का नजारा भी देखा, धूपगढ़ स्थित म्यूजियम में जानवरों के बारे में गार्ड से चर्चा की. साथ ही धूपगढ़ पहुंचे पर्यटकों से भी उनका हाल जाने और चर्चा कर उनके साथ फोटो भी खिंचवाते दिखे, उनके साथ कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी गुरुकरण सिंह, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी, पर्यटन विकास निगम, ब्रिगेडियर हरीश गर्ग, सतपुड़ा टाइगर प्रबंधन एवं अन्य कर्मचारी अधिकारी मोजूद रहे.