होशंगाबाद। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज पचमढ़ी राजभवन परिसर में चंदन के 80 पौधों का रोपण किया. बता दें कि, आनंदीबेन पटेल 14 मई से होशंगाबाद प्रवास पर आई हुई थी. 18 मई तक पचमढ़ी में ही रहीं.
भारतीय चंदन का संसार में सर्वोच्च स्थान हैं. इस पेड़ की ऊंचाई 18 से लेकर 20 मीटर तक होती हैं. इसकी लकड़ी, पत्तियां, जड़, बीज का पूरा इस्तेमाल किया जाता हैं. चंदन की मुख्य रूप से दो प्रजातियां होती हैं, लाल और सफेद. लाल चंदन में खुशबू कम होती हैं, जबकि सफेद चंदन में भरपूर मात्रा में खुशबू होती हैं.
एमपी : सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत ने ली मंत्री पद की शपथ
आर्थिक महत्व
चंदन के पेड़ का आर्थिक महत्व होता हैं. इस लकड़ी का उपयोग मूर्तिकला, साज-सज्जा सहित अगरबत्ती, हवन सामग्री और सौगंधिक तेल के निर्माण में किया जाता हैं.