होशंगाबाद। टूरिज्म और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भोपाल से निकलकर गर्ल्स बाइक रैली होशंगाबाद पहुंची. मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिले और पर्यटक स्थलों को देशभर में पहचान दिलाने के उद्देश्य यह रैली रवाना हुई है. यह रैली भोपाल से होशंगाबाद होते हुए मडई पहुंचेगी, जहां पर जंगल सफारी सहित ट्रैकिंग करेंगी. इसके साथ ही लोगों को पर्यटन के लिए आगे बढ़ाएगी.
ट्राई ऑन द ट्रेल रैली में 15 महिलाये यात्रा कर रही हैं. यह आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है. इस रैली के माध्यम से मध्य प्रदेश की महिलाओं को हौसला मिलेगा, साथ ही महिलाओं की बाइक रैली देखकर अन्य महिलाएं भी एडवेंचर सहित अन्य प्रतिभाओं मे योगदान देगी. बाइक राइडर स्मृति का कहना है कि इस बाइक रैली का प्रमुख उद्देश्य म मध्य टूरिज्म को बढ़ावा देना है मध्यप्रदेश में कई अनजानी प्राकतिक जगह है जो लोगो के सामने नहीं आई है. उन सभी जगह को लोगों के बीच लेकर आना है. साथ ही महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है. जिससे लोगो के बीच महिला पुरुषों के अंतर खत्म हो सके. सभी काम महिलाएं भी कर सकती है.
अलग राज्यों से पहुंची बाइक राइडर
अनीता ने बताया कि 15 बाइक राइडर में अलग-अलग राज्यों से आई हुई है. जिसमें कलकत्ता, पुणे, बेंगलोर, सहित एक इटली से भी बाइकर यहां आई हुई है. जिसमें इंदौर की रहने वाली अनिता बताती हैं कि महिला सशक्तिकरण सहित लोकल आर्टिस्ट्स को इसको बढ़ावा देने के लिए यात्रा की जा रही है. सभी बाइकर आल इंडिया बाइकर ग्रुप की सदस्य है जिसमें से टॉप 15 बाइकर को एमपी टूरिज्म के लिए चुना गया है इसमें अधिकांश मध्य प्रदेश की महिलाएं ही मौजूद है.
मड़ई में करेगी जंगल ट्रैकिंग
एमपी टूरिज्म इन सभी बाइक राइडर्स स्कोर मढ़ई में शुक्रवार सुबह जंगल सफारी सहित वोटिंग कराएगा. दोपहर बाद यह छिंदवाड़ा होते हुए पेच, कान्हा, बांधवगढ़ पन्ना और खजुराहो होते हुए वापस लौटेंगे. इस दौरान ही है मडई में रात बिताकर सुबहा जंगल सफारी का आनंद लेगी.