ETV Bharat / state

Gandhi Godse Ek Yudh: गांधी गोडसे विवाद पर बोले अभिनेता शरद सिंह, फिल्म देखने से पहले दर्शक न बनाएं कोई धारणा - अभिनेता शरद सिंह नर्मदापुरम दौरे पर

देश और प्रदेश में फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध का विरोध जोर शोर से चल रहा है. इस विवाद पर अभिनेता शरद सिंह ने कहा है कि फिल्म को लेकर पहले से कोई धारणा न बनाएं.

Gandhi Godse Ek Yudh
गांधी गोडसे एक युद्ध
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 6:56 PM IST

गांधी गोडसे विवाद पर बोले अभिनेता शरद सिंह

नर्मदापुरम। मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी-गोडसे एक युद्ध 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ऑल इंडिया में रिलीज होने वाली है. फिल्म गांधी गोडसे पर देश भर में विवाद छिड़ गया है, राजनीतिक पार्टियां इस विषय पर देश भर में वाद विवाद कर रही है. फिल्म में एक सशक्त भूमिका निभाने वाले नर्मदापुरम के अभिनेता शरद सिंह पर्दे पर 1947 में पाकिस्तान से आए रिफ्यूजी रंजीत साहनी के रूप में दिखाई देंगे. फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर अभिनेता शरद सिंह ने बयान दिया है.

सेंसर बोर्ड ने दी फिल्म को अनुमति: शुक्रवार को अपने साथी और नर्मदापुरम के निर्देशक परेश मसीह के साथ इटारसी में अल्प प्रवास के दौरान चर्चा करते हुए शरद ने बताया कि यह फि़ल्म एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित है. इसके लेखक असगर वसाहत हैं. जिन्होंने इसे नाटक के रूप में लिखा है, जिसका मंचन वर्षों से भारत के रंगमंचों पर होता रहा है. निर्देशक राजकुमार संतोषी और असगर वसाहत ने मिलकर इस फि़ल्म को लिखा है. देशभर में चल रहे विवाद पर शरद सिंह ने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी एजेंसी सेंसर बोर्ड जो फिल्मों के प्रदर्शन की अनुमति देती है, उसने इस फिल्म की प्रदर्शन की अनुमति दे दी है.

Gandhi Godse Ek Yudh: फिल्म के समर्थन में हिंदू महासभा, MP सरकार से की टैक्स फ्री करने की मांग

शरद सिंह ने कहा विवाद करना अनुचित है: अभिनेता शरद सिंह ने कहा कि इस फिल्म को थिएटर में जाकर देखें. फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है, केवल ट्रेलर रिलीज हुआ है और ट्रेलर देखकर फिल्म के विषय में कोई सोच बनाकर विवाद करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरी फिल्म देखेंगे, उसके बाद अपनी कोई धारणा बनाए वगैर फिल्म देखे विवाद करना अनुचित है. शरद सिंह ने बताया कि इस फिल्म में काम करना अपना सौभाग्य मानते हैं. होटल के सभागार में शरद ने कहा कि राजकुमार संतोषी जैसे निर्देशक के साथ काम करना अपने आप में गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि राजकुमार संतोषी के साथ काम करके उनको काफी कुछ सीखने को भी मिला है. काफी मेहनत और शोध के बाद इस फिल्म को बनाया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान 1947 के माहौल को जिया है. करीब बीस दिन की शूटिंग के बाद जब वे अपने गृहनगर नर्मदापुरम लौटे तो दो दिन अपनी भूमिका में निभाए किरदार के विषय और उन दिनों के हालात को सोचकर काफी परेशान भी रहे. उन्होंने दर्शकों से कहा कि पहले फिल्म देखें, फिर कोई धारणा बनायें.

गांधी गोडसे विवाद पर बोले अभिनेता शरद सिंह

नर्मदापुरम। मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी-गोडसे एक युद्ध 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ऑल इंडिया में रिलीज होने वाली है. फिल्म गांधी गोडसे पर देश भर में विवाद छिड़ गया है, राजनीतिक पार्टियां इस विषय पर देश भर में वाद विवाद कर रही है. फिल्म में एक सशक्त भूमिका निभाने वाले नर्मदापुरम के अभिनेता शरद सिंह पर्दे पर 1947 में पाकिस्तान से आए रिफ्यूजी रंजीत साहनी के रूप में दिखाई देंगे. फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर अभिनेता शरद सिंह ने बयान दिया है.

सेंसर बोर्ड ने दी फिल्म को अनुमति: शुक्रवार को अपने साथी और नर्मदापुरम के निर्देशक परेश मसीह के साथ इटारसी में अल्प प्रवास के दौरान चर्चा करते हुए शरद ने बताया कि यह फि़ल्म एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित है. इसके लेखक असगर वसाहत हैं. जिन्होंने इसे नाटक के रूप में लिखा है, जिसका मंचन वर्षों से भारत के रंगमंचों पर होता रहा है. निर्देशक राजकुमार संतोषी और असगर वसाहत ने मिलकर इस फि़ल्म को लिखा है. देशभर में चल रहे विवाद पर शरद सिंह ने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी एजेंसी सेंसर बोर्ड जो फिल्मों के प्रदर्शन की अनुमति देती है, उसने इस फिल्म की प्रदर्शन की अनुमति दे दी है.

Gandhi Godse Ek Yudh: फिल्म के समर्थन में हिंदू महासभा, MP सरकार से की टैक्स फ्री करने की मांग

शरद सिंह ने कहा विवाद करना अनुचित है: अभिनेता शरद सिंह ने कहा कि इस फिल्म को थिएटर में जाकर देखें. फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है, केवल ट्रेलर रिलीज हुआ है और ट्रेलर देखकर फिल्म के विषय में कोई सोच बनाकर विवाद करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरी फिल्म देखेंगे, उसके बाद अपनी कोई धारणा बनाए वगैर फिल्म देखे विवाद करना अनुचित है. शरद सिंह ने बताया कि इस फिल्म में काम करना अपना सौभाग्य मानते हैं. होटल के सभागार में शरद ने कहा कि राजकुमार संतोषी जैसे निर्देशक के साथ काम करना अपने आप में गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि राजकुमार संतोषी के साथ काम करके उनको काफी कुछ सीखने को भी मिला है. काफी मेहनत और शोध के बाद इस फिल्म को बनाया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान 1947 के माहौल को जिया है. करीब बीस दिन की शूटिंग के बाद जब वे अपने गृहनगर नर्मदापुरम लौटे तो दो दिन अपनी भूमिका में निभाए किरदार के विषय और उन दिनों के हालात को सोचकर काफी परेशान भी रहे. उन्होंने दर्शकों से कहा कि पहले फिल्म देखें, फिर कोई धारणा बनायें.

Last Updated : Jan 20, 2023, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.