होशंगाबाद। लॉकडाउन होने के बावजूद गांजा तस्करों के हौसले बुलंद हैं. सोमवार को सोहागपुर तहसील के बाबई में अवैध रूप से मादक पदार्थों का व्यापार कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से डेढ़ किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीतम 21 हजार रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने आरोपी को गांजे की तस्करी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स थेले में गांजा भरकर बेचने के इरादे से जा रहा है. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धरदबोचा.
आरोपी सांगा खेड़ा गांव में गांजा बेचने के जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा था. वो लंबे समय से अवैध रूप से गांजे का व्यापार से जुड़ा हुआ है. उसके ऊपर पहले से भी गांजा तस्करी का मामला दर्ज है. फिलहाल उसके खिलाफ बाबई थाने में मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों, देसी शराब का व्यापार जमकर फल फूल रहा है. जहां एक तरफ शराब की सभी दुकानें लंबे समय तक बंद रहने के कारण देसी शराब सहित गांजा जैसे पदार्थों की मांग बढ़ गई है तो वहीं चोरी छुपे इस तरह से व्यापार हो रहे हैं. पुलिस लॉक डाउन पालन कराने में व्यस्त है. जिसके चलते इस तरह के व्यापार में तेजी आई है.