होशंगाबाद। जिले के इटारसी में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में आज फिर चार नये मरीज सामने आए हैं. जिसके चलते मरीजों का आंकडा बढकर 30 हो गया है.
सीएमएचओ डॉ सुधीर जैसानी ने इसकी पुष्टि की है. ये सभी हाजी मंजिल के रहने वाले हैं. बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 हो गई है. जिसमें एक मरीज डॉ एनएल हेड़ा की हार्टअटैक से मौत भी हो चुकी है. वहींं 9 मरीज ठीक होकर लौट भी चुके हैं. वहीं 20 संक्रमित मरीजों का भोपाल और इटारसी में इलाज चल रहा है.