होशंगाबाद। प्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी अल्प प्रवास पर गुरुवार को इटारसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गांधीवादी विचारक समीरमल गोठी के पुत्र सतीश गोठी और अनाज व्यापारी प्रदीप अग्रवाल के बेटे हार्दिक अग्रवाल के निधन पर उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की.
अल्प प्रवास पर इटारसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पहले समीरमल गोठी के घर पहुंचे और सतीशचंद्र गोठी की श्रद्धांजलि सभा मे सम्मिलित हुए. उसके बाद पचौरी ने अनाज व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल के निवास पर पहुंचकर हार्दिक अग्रवाल के निधन पर शोक संवेदना प्रेषित की. इस दौरान पचौरी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी मुलाकात की.