होशंगाबाद। पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू ने कलेक्टर के नाम इटारसी एसडीएम सतीश राय को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में पूर्व मंत्री ने मांग की है कि जिले में रविवार को भीषण बारिश से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आई आपदा को देखते हुए प्रशासन प्रभावितों को तत्काल आवश्यक सहायता राशि उपलब्ध कराए. सर्वे के बाद निर्धारित राहत भी तत्काल उपलब्ध कराई जाए. जिससे प्रभावितों को इस आपदा से कुछ राहत मिल सके.
पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू ने कहा कि भीषण वर्षा के उपरांत आई बाढ़ से इटारसी शहर के अनेक वार्ड के घरों एवं दुकानों में पानी भरा गया है. जिससे लाखों का नुकसान हुआ है.