होशंगाबाद। पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह बीजेपी में घर वापसी के बाद पहली बार सिवनी मालवा पहुंचे. जहां सरताज सिंह ने दूधिया बढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया. सरताज सिंह के सिवनी मालवा आगमन पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे थे, वहीं बीजेपी के एक दूसरे धड़े ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. कार्यक्रम में सरताज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कश्मीर मुद्दा,टुकड़े-टुकड़े गैंग यह सब किसकी देन है, यह तो उनकी देन थी जिनके पास इतने सालों से सत्ता थी. लेकिन उनकी एक गलती ने देश को इस जगह खड़ा कर दिया, कि लाखों लोगों की जान चली गई और अरबों-खरबों रुपए खर्च हो गए. इस दौरान सरताज सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इतिहास के पन्नों पर कुछ ऐसे मका आए हैं, लम्हों ने खता की थी और सदियों ने सजा पाई है. सरताज सिंह कहा कि मैं तो सिर्फ विकास कार्यों का एक माध्यम भर हूं.
वहीं उनके समय के जो विकास कार्य अभी पूरे नहीं हुए हैं उस पर उनका कहना है कि जब मैं मंत्री था तब मेरी ताकत ज्यादा थी, अब मेरी ताकत में कुछ कमी आई है. लेकिन विकास कार्यों के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. तो वहीं आगामी समय में भाजपा में अपनी भूमिका पर सरताज सिंह ने कहा कि अब वह एक कार्यकर्ता की तरह पार्टी में काम करते हुए बीजेपी को मजबूत करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किसान आंदोलन पर कहा कि यह कानून किसानों के लिए लाभदायक है किसानों को किसी की बातों में नहीं आना चाहिए.