ETV Bharat / state

ये कैसा चमत्कार, एक बूंद भी नहीं गिरा पानी फिर भी नदी में कैसे आ गई बाढ़

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील की मोरन नदी में अचानक पानी आ गया, और महज 20 मिनट में ही नदी लबालब हो गई.

एक बूंद भी नहीं गिरा पानी फिर भी नदी में कैसे आ गई बाढ़
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 10:05 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 11:51 PM IST

होशंगाबाद| प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है और कई जगहों पर बारिश हो रही है. प्रदेश में हो रही बारिश के चलते कई नदियों में बाढ़ की स्थिति आ गई है. लेकिन होशंगाबाद जिले की मोरन नदी में बिना बारिश के बाढ़ आ गई.

एक बूंद भी नहीं गिरा पानी फिर भी नदी में कैसे आ गई बाढ़

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील की मोरन नदी में अचानक पानी आ गया, और महज 20 मिनट में ही नदी लबालब हो गई. जहां लोग नदी में पानी आने का वीडियो बना रहे थे, वहां पानी की एक बूंद भी नही गिरी थी. लेकिन पहाड़ों सहित आसपास के इलाके में बारिश होने के चलते मोरन नदी में अचानक बाढ़ आ गई.

जब नदी में अचानक पानी आया तब नदी में कोई मौजूद नही था. पानी आने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण नदी में आया पानी देखने के लिए नदी किनारे पहुंचने लगे और नदी में आई बाढ़ का विडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल भी करने लगे.

होशंगाबाद| प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है और कई जगहों पर बारिश हो रही है. प्रदेश में हो रही बारिश के चलते कई नदियों में बाढ़ की स्थिति आ गई है. लेकिन होशंगाबाद जिले की मोरन नदी में बिना बारिश के बाढ़ आ गई.

एक बूंद भी नहीं गिरा पानी फिर भी नदी में कैसे आ गई बाढ़

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील की मोरन नदी में अचानक पानी आ गया, और महज 20 मिनट में ही नदी लबालब हो गई. जहां लोग नदी में पानी आने का वीडियो बना रहे थे, वहां पानी की एक बूंद भी नही गिरी थी. लेकिन पहाड़ों सहित आसपास के इलाके में बारिश होने के चलते मोरन नदी में अचानक बाढ़ आ गई.

जब नदी में अचानक पानी आया तब नदी में कोई मौजूद नही था. पानी आने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण नदी में आया पानी देखने के लिए नदी किनारे पहुंचने लगे और नदी में आई बाढ़ का विडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल भी करने लगे.

Intro:बारिश के मौसम में आपने देखा होगा कि अमूमन नदियों ओर नालों में अचानक पानी कई बार आ जाता है। जो अधिक आने पर बाढ़ का रूप ले लेता है और लोगो को के लिए परेशानी खड़ी कर देता है। ऐसा अब बारिश का मौसम आने के चलते कई बार आपको देखने को भी मिलेगा और सुनने को भी। परन्तु यदि बिना बारिश ही नदी में बाढ़ आ जाए तो ये चौकाने वाला होता है।Body:ऐसा ही नजारा आज होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील की मोरन नदी मैं भी देखने को मिला। सूखी नदी मैं अचानक पानी आ गया, और महज 20 मिनट में ही नदी लबालब हो गई। वही दिलचस्प बात यह थी कि जहाँ लोग नदी मैं पानी आने का वीडियो बना रहे थे वहाँ पानी की एक बूंद भी नही गिरी थी। लेकिन पहाड़ो सहित आसपास के इलाके में बारिश होने के चलते इस मोरन नदी में अचानक बाढ़ आ गई।Conclusion:गनीमत तो यह रही, की जब नदी में अचानक पानी आया। तब नदी में कोई मौजूद नही था। पानी आने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण नदी मैं आया पानी देखने के लिए नदी किनारे पहुँचने लगे एवं और नदी मैं आई बाढ़ का विडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल भी करने लगे। क्योकि ये बारिश की पहली बाढ़ जो थी।
Last Updated : Jun 30, 2019, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.