ETV Bharat / state

Heavy Rain in MP: एमपी में बारिश से बाढ़ के हालात, जलस्तर बढ़ने से तवा डैम के 5 गेट खोले गए - 5 Gates of Tawa Dam Opened

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त है(Heavy Rain in Narmadapuram). सड़कों पर जलभराव की स्थिति हो गई है. वहीं बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है. इसके कारण तवा डैम के 5 गेट खोले गए हैं. (Tawa Dam gates opened in Narmadapuram)

Heavy Rain in Narmadapuram
नर्मदापुरम में भारी बारिश
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 5:11 PM IST

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में बारिश का कहर जारी है(Heavy Rain in Narmadapuram). जिले के इटारसी तहसील में लगातार हो रही तेज बारिश के बाद सड़क, रेल यातायात अवरुद्ध हो गया. शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे तवा डैम के आज 5 गेट खोले गए. डैम के 5 गेट को 5 फिट खोलकर 39,650 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है(5 Gates of Tawa Dam Opened). वर्तमान में डेम का जलस्तर 1158.70 फिट है. वहीं सुबह 8 बजे तक तवा डैम का एक ही गेट खुला हुआ था. उल्लेखनीय है कि 4 दिन से तवा डैम के गेट खुले हुए हैं. अब डैम के पांच गेट खोल दिए हैं. लगातार केचमेंट एरिया और पचमढ़ी सहित अन्य इलाकों में बारिश के चलते जलभराव की स्थिति डैम में बन गई है, जिसके चलते सुबह 9:30 बजे डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं.

नर्मदापुरम में खुले तवा बांध के 5 गेट

Heavy Rain in MP: एमपी में आफत की बारिश: तवा डैम के सभी 13 गेट खोले गए, सुखतवा नदी पर बना अस्थाई पुल ढहा

एमपी में बारिश का दौर जारी है. इस वजह से प्रदेश की सड़के जलमग्न हो गईं हैं. नदियां और नाले उफान पर हैं. इसकी वजह से लोगों को कई सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. लगातार केचमेंट एरिया में बारिश से मौसम में ठंडक बन गई है. वहीं किसानों के चेहरे भी बारिश से खिल उठे हैं. लगातार बारिश के चलते तवा डैम के गेट विगत 4 दिन से खुले हुए हैं. हालांकि इन गेटों की संख्या सिर्फ एक ही थी, लेकिन डेढ़ घंटे के बाद फिर डैम में पानी बड़ा और डैम के पांच गेट खोले गए. हाल के दिनों में डैम के सभी 13 गेट भारी बारिश के चलते खोले जा चुके हैं.(Flood situation due to Heavy Rain in MP) (Tawa Dam gates opened in Narmadapuram)

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में बारिश का कहर जारी है(Heavy Rain in Narmadapuram). जिले के इटारसी तहसील में लगातार हो रही तेज बारिश के बाद सड़क, रेल यातायात अवरुद्ध हो गया. शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे तवा डैम के आज 5 गेट खोले गए. डैम के 5 गेट को 5 फिट खोलकर 39,650 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है(5 Gates of Tawa Dam Opened). वर्तमान में डेम का जलस्तर 1158.70 फिट है. वहीं सुबह 8 बजे तक तवा डैम का एक ही गेट खुला हुआ था. उल्लेखनीय है कि 4 दिन से तवा डैम के गेट खुले हुए हैं. अब डैम के पांच गेट खोल दिए हैं. लगातार केचमेंट एरिया और पचमढ़ी सहित अन्य इलाकों में बारिश के चलते जलभराव की स्थिति डैम में बन गई है, जिसके चलते सुबह 9:30 बजे डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं.

नर्मदापुरम में खुले तवा बांध के 5 गेट

Heavy Rain in MP: एमपी में आफत की बारिश: तवा डैम के सभी 13 गेट खोले गए, सुखतवा नदी पर बना अस्थाई पुल ढहा

एमपी में बारिश का दौर जारी है. इस वजह से प्रदेश की सड़के जलमग्न हो गईं हैं. नदियां और नाले उफान पर हैं. इसकी वजह से लोगों को कई सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. लगातार केचमेंट एरिया में बारिश से मौसम में ठंडक बन गई है. वहीं किसानों के चेहरे भी बारिश से खिल उठे हैं. लगातार बारिश के चलते तवा डैम के गेट विगत 4 दिन से खुले हुए हैं. हालांकि इन गेटों की संख्या सिर्फ एक ही थी, लेकिन डेढ़ घंटे के बाद फिर डैम में पानी बड़ा और डैम के पांच गेट खोले गए. हाल के दिनों में डैम के सभी 13 गेट भारी बारिश के चलते खोले जा चुके हैं.(Flood situation due to Heavy Rain in MP) (Tawa Dam gates opened in Narmadapuram)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.