होशंगाबाद। जिले में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए फ्लड कंट्रोल रुम की स्थापना की गई है. कंट्रोल रुम को जिला कलेक्टर के निर्देश पर कलेक्टर कार्यालय में ही बनाया गया है, जो कि 15 जून से 15 अक्टूबर तक 24 घंटे काम करेगा. इसमें अलग-अलग विभागों के 4 अधिकारी-कर्मचारियों की 8-8 घंटे ड्यूटी लगाई गई है. कंट्रोल रुम मंगलवार की सुबह 6 बजे से क्रियाशील होगा.
कंट्रोल रूम की तीन टीमें करेंगी 24 घंटे काम
जिला मुख्यालय स्थित कंटोल रुम के नंबर 07574-251292 पर नियुक्त किये गए अधिकारी-कर्मचारियों की तीन टीमें गठित की गई हैं. जिनमें तीन अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को नोडल बनाया गया है. कंट्रोल रुम संचालन के लिए तीन शिफ्ट में नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय पर कंट्रोल रुम पर उपस्थित रहें. इस दौरान सक्षम पदाधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का अवकाश व मुख्यालय छोड़ने की अनुमति मान्य नहीं की जाएगी. सभी अधिकारी-कर्मचारी को मुख्यालय पर कार्य के लिए उपलब्ध एवं सतत संपर्क में रहने के निर्देश दिये गए हैं.
जिले में दर्ज हुई 146.6 मिली मीटर औसत वर्षा
पिछले 24 घंटे में 16.8 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है. वहीं 1 जून से 14 जून को प्रात: 8.30 बजे तक 146.6 मि.मी. औसत वर्षा हुई है. इसी अवधि में बीते साल मात्र 56.2 मि.मी. वर्षा हुई थी. अधीक्षक भू अभिलेख के अनुसार, 1 जून से 14 जून तक तहसील होशंगाबाद में 130.2 मि.मी., सिवनी मालवा में 188, इटारसी में 138.4, बाबई में 108, सोहागपुर में 108.2, पिपरिया में 172.8, बनखेड़ी में 127.4, डोलरिया में 143.8 एवं पचमढ़ी में 202.2 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है. जिले के सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मि.मी. है.