होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में रक्सौल से लोकमान्य तिलक जा रही अंत्योदय एक्सप्रेस के एक जनरल कोच के निचले हिस्से में आग लग गई. जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
इटारसी स्टेशन पर अंतोदय एक्सप्रेस के एक जनरल कोच में अचानक निचले हिस्से के पास आग लगने से ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन को इटारसी के नजदीकी रेलवे स्टेशन बागरा तवा पर रोका गया. करीब दो घंटे ट्रेन को रोकने के बाद आग पर काबू पाया गया. ट्रेन में बैठे यात्री भागने लगे इससे कई यात्रियों का सामान गुम हो गया है. इटारसी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन को चेक किया. करीब एक घंटे की देरी के बाद इटारसी से ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई.