ETV Bharat / state

नामी कंपनी अनिक का प्रोडक्ट सौरभ दूध पाया गया अमानक, कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज - mp news

मिलावट की जांच की आंच अब बड़ी कंपनियों तक पहुंच गई है. इस बार अनिक मिल्क प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के सौरभ दूध को जांच में अमानक पाया गया है. शिकायत के बाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

अनिक कंपनी का सौरभ दूध पाया गया अमानक
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:55 PM IST

होशंगाबाद। मिलावटखोरों के खिलाफ 19 जुलाई से चल रहे अभियान में आखिकार नामी कंपनी अनिक मिल्क प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 31 जुलाई को कंपनी अनिक का प्रोडक्ट सौरभ गोल्ड के सैंपल लिए गये थे. जांच में दूध को अमानक पाया गया है. दूध बनाने वाली कंपनी ने दूध में फैट की मात्रा 6 प्रतिशत होना लिखा था, लेकिन लिये गये सैंपल की जांच में दो प्रतिशत ही फैट पाया गया. स्टेट फूड टेस्टिंग लैब की रिपोर्ट आने के बाद कंपनी अनिक मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सोहागपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

अनिक कंपनी का सौरभ दूध पाया गया अमानक

जिले भर से 150 से ज्यादा नमूने जांच के लिए राज्य स्तरीय लैब भेजे गए हैं. सौरभ दूध के नमूने फूड विभाग ने 31 जुलाई को लिए थे, जिसकी रिपोर्ट आने पर सोहापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि पिछले छह महीने में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 150 से ज्यादा नमूने भेजे गए है. जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है.

एसडीएम के हटते ही कार्रवाई ठंडे बस्ते में

19 जुलाई से प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान में पूर्व एसडीएम के रवीश कुमार के रहते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की गई, लेकिन जैसी ही एसडीएम हटाए गए, वैसे ही खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ चल रहा अभियान को ठंडे बस्ते में डाल दिया. मिलावटखोरों के खिलाफ पिछले महीने 15 दिन में 50 कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई. जिनमें 150 से ज्यादा नमूने लिए गए और जांच के लिए लैब भेजा गया.

होशंगाबाद। मिलावटखोरों के खिलाफ 19 जुलाई से चल रहे अभियान में आखिकार नामी कंपनी अनिक मिल्क प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 31 जुलाई को कंपनी अनिक का प्रोडक्ट सौरभ गोल्ड के सैंपल लिए गये थे. जांच में दूध को अमानक पाया गया है. दूध बनाने वाली कंपनी ने दूध में फैट की मात्रा 6 प्रतिशत होना लिखा था, लेकिन लिये गये सैंपल की जांच में दो प्रतिशत ही फैट पाया गया. स्टेट फूड टेस्टिंग लैब की रिपोर्ट आने के बाद कंपनी अनिक मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सोहागपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

अनिक कंपनी का सौरभ दूध पाया गया अमानक

जिले भर से 150 से ज्यादा नमूने जांच के लिए राज्य स्तरीय लैब भेजे गए हैं. सौरभ दूध के नमूने फूड विभाग ने 31 जुलाई को लिए थे, जिसकी रिपोर्ट आने पर सोहापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि पिछले छह महीने में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 150 से ज्यादा नमूने भेजे गए है. जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है.

एसडीएम के हटते ही कार्रवाई ठंडे बस्ते में

19 जुलाई से प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान में पूर्व एसडीएम के रवीश कुमार के रहते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की गई, लेकिन जैसी ही एसडीएम हटाए गए, वैसे ही खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ चल रहा अभियान को ठंडे बस्ते में डाल दिया. मिलावटखोरों के खिलाफ पिछले महीने 15 दिन में 50 कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई. जिनमें 150 से ज्यादा नमूने लिए गए और जांच के लिए लैब भेजा गया.

Intro:होशंगाबाद।  31 जुलाई को नामी कंपनी अनिक मिल्क प्राईवेट लिमिटेड के  प्रोडक्ट  सौरभ गोल्ड के सेंपल लिए थे । दूध बनाने वालीे कंपनी ने  दूध में फैट की मात्रा 6 प्रतिशत होना था लेकिन नामी कंपनी ने दूध में 2 प्रतिशत ही फेट पाया गया। जबकि कंपनी द्वारा दूध के पैकेट पर फेट की मात्रा 6 प्रतिशत लिखी है। स्टेट फूड टेस्टिंग लेब की रिपोर्ट आने के बाद कंपनी अनिक मिल्क प्रोडक्ट प्राईवेट लिमिटेड के खिलाफ सोहागपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।Body:मिलावटखोरों के खिलाफ 19 जुलाई से चल रहे अभियान में अब तक हुई जांच में पहला मामला है कि नामी अनिक मिल्क कंपनी पर एफआईआर की गई है।   जिले भर से 150 से ज्यादा  नमूने जांच के लिए राज्य स्तरीय लैब भेजे गए हैं। सौरभ मिल्क के नमूने फूड विभाग ने 31 जुलाई को लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट आने पर सोहापुर थाने मंे एफआईआर दर्ज की गई है। मिलावट खोरों के जांच रिपाेर्ट  15 दिन मे आना चाहिए । इसके पहले  पिछले छह महीने में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 150 से ज्यादा नमूने भेजे गए है जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।  ऐसे में मिलावटखोरों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई में लेटलतीफी हो रही है। ज्ञात रहे कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने अभियान के दौरान कहा था कि नमूनों की जांच रिपोर्ट चार दिन में मिलेगी। बावजूद इसके जांच रिपोर्ट में समय लग रहा है। 

एसडीएम के हटते ही कार्रवाई ठंडे बस्ते में

19 जुलाई से प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिलावट खोरों के खिलाफ  अभियान में पूर्व एसडीएम के रवीश कुमार के रहते हुए मिलावट खोरों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की गई जैसे ही एसडीएम हटाएं गए वैसे ही  खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट खोरों के खिलाफ चल रहा अभियान ठंडे बस्ते में चला गया है।  मिलावटखोरों के खिलाफ पिछले माह  15 दिन में 50  खानपान कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई हुई। जिनमें 150 से ज्यादा  नमूने लिए गए और जांच के लिए लैब भेजा गया। Conclusion:सौरभ दूध की जांच रिपोर्ट कह रही है मिलावट हो रही है

31 जुलाई खाद्य एवं औषधी विभाग की टीम ने सोहापुर से नामी कंपनी सौरभ गोल्ड दूध के संेपल लिए थे जिसके जांच रिपाेर्ट आने के बाद दूूध में फैट की मात्रा कम पाई गई है। दूध के पैकेट पर उक्त कंपनी द्वारा 6 प्रतिशत फेट दर्शाया गया है मगर स्टेट लेबोरेट्री की जांच रिपोर्ट में दूध में 2 प्रतिशकत ही फेट की मात्रा पाई गई है। जब नामी कंपनी दूध में फैट की मात्रा कम करके आमजन की सेहत से खिलवाड़ कर सकती है तो बाजारों में बिकने वाली खाद्य एवं पेय पदार्थ में ं मिलावट संभव है।   खाद्य सुरक्षा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि खानपान सामग्री में मिलावट हो रही है। पुरानी जांच रिपोर्ट में  दही, पनीर, मावा, बूंदी, छैना सहित अन्य सामग्री मिलावट पाई गई थी।  

बाइट शिवराज पावक ( जिला खाद्य अधिकारी )
रामस्नेह चौहान ( टीआई, सुहागपुर)
Last Updated : Sep 26, 2019, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.