होशंगाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के खिलाफ नोएडा और भोपाल के बाद अब होशंगाबाद जिले के शिवपुर थाने में भी देर रात राष्ट्रद्रोह की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. शशि थरूर के अलावा दिल्ली के कई बड़े पत्रकारों के खिलाफ भी शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह एफआईआर शिवपुर के ही निवासी की शिकायत पर दर्ज की गई है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर पर किसान आंदोलन को लेकर गलत ट्वीट करने का आरोप लगा हैं. इसके अलावा दिल्ली के कई बड़े संस्थानों के पत्रकारों पर भी गलत जानकारी पोस्ट करने के आरोप लगे हैं. आरोप यह भी है कि शशि थरूर और कुछ पत्रकारों ने गलत जानकारी देते हुए किसानों को भड़काने का काम किया है. इसी को लेकर टप्पा तहसील अंतर्गत शिवपुर थाने में शिकायतकर्ता सतीश यादव द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे, परेशनाथ, अनंतनाथ सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिसरोद थाने और शिवपुर थाने के अलावा समाजसेवी संगठनों ने कई थानों में शिकायती आवेदन देकर शशि थरूर समेत कुछ पत्रकारों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.