होशंगाबाद। जिला प्रशासन ने अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसीक्रम में प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई कर 11 लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. दर्ज 11 प्रकरणों में 15 लाख रूपए का अर्थदंड प्रस्तावित किया गया है.
जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला ने बताया कि अवैध खनिज के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के कुल 11 प्रकरणों में जिले के सभी थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है, इनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इनके खिलाफ FIR
- ग्राम निमसाड़िया राधेश्याम अहिरवार
- ग्राम रायपुर के संतोष चौरे
- ग्राम उड़ारी के मंगल सिंह
- ग्राम मालाखेड़ी के दुर्गाप्रसाद उईके और मनोज उईके
- ग्राम बांद्राभान के राहुल कहार
- ग्राम बागरा(बाबई) के कुलवंत सिंह खनूजा
- ग्राम बुदनी जिला सीहोरे के बुदुवन लुवे
- इंदौर के जयकेंश चौहान
- ग्राम पाली ललितपुर के कमलेश पाल
अवैध माइंस पर निगरानी जारी
जिला प्रशासन अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण लगाया गया है. साथ ही जिले में खनिज निगम से अनुबंधित वैध ठेकेदार को नियमानुसार संरक्षण प्रदान करने के लिए कार्रवाई कराई गई है. जिले में स्थापित 8 जांच चौकियो पर सीसीटीबी कैमरों के जरिए 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है.
अवैध माइनिंग के 199 प्रकरणो में एफआईआर
अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ कार्रवाई में अभी तक कुल 199 प्रकरणों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए हैं. साथ ही आरोपियों से 5 करोड़ 50 लाख से अधिक राशि का अर्थदंड वसूला जा चुका है. राजस्व एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेत का उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करते पाए जाने पर अब तक कुल 1204 वाहन जब्त किए गए हैं.