होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में यात्रियों द्वारा ट्रेन में खाना खाने के बाद प्लेटफार्म पर कचरा फेंकने पर जुर्माने की कार्रवाई होगी. गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर 50 से100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
यात्रियों की जागरूकता के लिए हर10 मिनट में रेलवे कचरा ना फेंकने की हिदायत देगा. इसके बावजूद भी अगर कोई यात्री ट्रेन में खाना खाने और अन्य चीज खाने के बाद प्लेटफार्म पर कचरा फेंकता है तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, इटारसी रेलवे स्टेशन पर दिन भर में करीब 140 ट्रेनें यहां पर आती और जाती है. यहां पर रोजाना 5000 यात्री आते-जाते हैं. ट्रेनों की आवाजाही के चक्कर में यात्री खाना खाकर कचरा प्लेटफार्म पर फेंक देते हैं.