होशंगाबाद। किसानों के कई गंभीर मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिए किसान उग्र प्रदर्शन की तैयारी करने जा रहे हैं, जिस को लेकर भारतीय किसान मजदूर संघ ने मीटिंग कर योजना बनाई.
किसान मजदूर संघ ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से सरकार को घेरने की तैयारी में हैं, जिसे ट्रैक्टर आंदोलन किसान क्रांति योजना नाम दिया गया है. जहां किसानों के मुद्दों को सरकार तक आंदोलन के माध्यम से बात पहुंचाने वाले हैं. जिसमें करीब 3 हजार से अधिक किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लाकर शहर भर में चक्का जाम करने की तैयारी कर रहे हैं.
किसानों को समय पर मुआवजा नहीं मिलने से और अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा, राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ होशंगाबाद के अलावा आसपास के जिले से भी किसान प्रदर्शन में शामिल होंगे.