होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में बुधवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के बाद सभी पदाधिकारियों और किसानों ने अर्धनग्न होकर रैली निकाली, किसानों ने नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी के सामने ही सड़क पर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम भी किया. जिसके चलते पुलिस प्रशासन और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई.
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ कि मांग है कि अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का जल्द ही सर्वे कर राहत राशि दी जाए. जबकि के.सी. सी. का फसल बीमा, गेहूँ चने की बोनस राशि, दो लाख तक की कर्जमाफी, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, खरीफ समर्थन मूल्य पर खरीदी में मक्का एवं सोयाबीन को जोड़ने और पंजीयन किये जाने की भी मांग की है.
बता दें कि उक्त एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मैं प्रमुख रूप से राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संस्थापक दर्शन सिंह चौधरी के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.