होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में बिजली की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. ग्रामीण अंचलों में लगातार आ रही वोल्टेज की समस्या से किसान काफी परेशान हैं. जिसके चलते उन्होंने फोन के माध्यम से अपनी समस्याओं को विभागीय अधिकारी को बताया. अधिकारियों ने उनकी समस्याएं तो सुन ली, लेकिन समाधान नहीं हुआ. जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सोमवार को पहले तो तहसील कार्यालय में एकत्रित हुए, इसके बाद विद्युत मंडल के कार्यालय के गेट के सामने धरने पर बैठ गए. जहां किसानों और ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की.
बिजली ऑफिस पहुंचे किसान उस वक्त दोबारा आक्रोशित हो गए, जब उनकी समस्या सुनने कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. नाराज किसान बिजली ऑफिस का गेट बंद कर सड़क पर ही बैठ नारेबाजी करने लगे. जब बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे तो किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि आप हमारे नौकर हो, हम आपके नौकर नहीं हैं. हमारे पैसों से ही तुम्हारा घर चलता है, इसके बाद भी हम लोग परेशान हैं.
मामला बढ़ता देख तहसीलदार दिनेश सावले भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों को तत्काल सुधार करने के लिए निर्देशित किया. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो सभी किसान भारतीय किसान संघ के बैनर तले उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी.
क्या है पूरा मामला
रूपादेह गांव में एक डीपी होने और केबल की अधिक लम्बाई होने के कारण वोल्टेज नहीं मिलता है. जिससे घरेलू बिजली यंत्र या कृषि यंत्र बार-बार जल जाते हैं. जिससे किसानों का मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण हो रहा है. किसानों व ग्रामीणों का कहना है कि तीन फेस में से एक ही फेस में बिजली मिल रही है, वह भी कम वोल्टेज पर. जिससे उन्हें खेती में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. किसानों की मांग है कि पूरे गांव की केबल बदली जाये और 100 एचपी की डीपी अतिरिक्त लगाई जाए.