ETV Bharat / state

होशंगाबाद: छोटे से गांव का किसान ले आया अमेरिकन बहु, नर्मदा के घाट पर की शादी - किसान ने की अमेरिका की लड़की से शादी

जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां के एक छोटे से गांव के किसान ने अमेरिका की लड़की से शादी की है. शादी कोर्ट मैरिज के साथ-साथ हिंदू परंपराओं के मुताबिक भी हुई.

farmer marriage south american girl
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 12:08 AM IST

होशंगाबाद| जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां के एक छोटे से गांव के किसान ने अमेरिका की लड़की से शादी की है. शादी कोर्ट मैरिज के साथ-साथ हिंदू परंपराओं के मुताबिक भी हुई.

सिवनी मालवा के दीपक सिंह राजपूत ने साउथ अमेरिका की जेलिका लिजेस वेराजस औललीरास नाम की लड़की से शादी की है. ये लड़की अमेरिका में एक एनजीओ में काम करती है और पहली बार भारत आई है.

farmer marriage south american girl

दूल्हा और अमेरिकन दुल्हन पिछले 3 साल से फेसबुक से कनेक्टेड हैं. फेसबुक के द्वारा बातचीत कर रहे हैं. दीपक और जेलिका को गांव भी घुमा चुका है. दीपक के परिवार ने अनुमति भी दे दी है और भारतीय रीति रिवाज के बाद ये दोनों अमेरिका मे जाकर क्रिश्चियन विधि विधान से शादी करने वाले हैं. शादी के बाद फिलहाल दोनों ने भारत में ही रहने का फैसला लिया है.

होशंगाबाद| जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां के एक छोटे से गांव के किसान ने अमेरिका की लड़की से शादी की है. शादी कोर्ट मैरिज के साथ-साथ हिंदू परंपराओं के मुताबिक भी हुई.

सिवनी मालवा के दीपक सिंह राजपूत ने साउथ अमेरिका की जेलिका लिजेस वेराजस औललीरास नाम की लड़की से शादी की है. ये लड़की अमेरिका में एक एनजीओ में काम करती है और पहली बार भारत आई है.

farmer marriage south american girl

दूल्हा और अमेरिकन दुल्हन पिछले 3 साल से फेसबुक से कनेक्टेड हैं. फेसबुक के द्वारा बातचीत कर रहे हैं. दीपक और जेलिका को गांव भी घुमा चुका है. दीपक के परिवार ने अनुमति भी दे दी है और भारतीय रीति रिवाज के बाद ये दोनों अमेरिका मे जाकर क्रिश्चियन विधि विधान से शादी करने वाले हैं. शादी के बाद फिलहाल दोनों ने भारत में ही रहने का फैसला लिया है.

Intro:होशंगाबाद । होशंगाबाद मैं एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है यहां के एक छोटे से गांव के अमेरिका किसान ने दुल्हन शादी शादी कर ली है शादी कोर्ट मैरिज के बाद हिंदी हिंदू भारतीय परंपराओं से के मुताबिक रस्मो रिवाज से हुई हैं ।


Body:सिवनी मालवा के बिसोनी दीपक सिंह राजपूत जोकि गांव में किसानी करता है जिसने साउथ अमेरिका की जेलिका लिजेस वेराजस औललीरास नाम की साउथ अमेरीका मे रहने वाली लड़की से शादी की है । जो एक अमेरिका मे एक एनजीओ मे काम करती है और पहली बार भारत आई है।


पिछले तीन साल से है संपर्क

दूल्हा और दुल्हन और अमेरिकन पिछले 3 साल से फेसबुक से कनेक्ट है फेसबुक के द्वारा बातचीत कर रहे हैं दीपक और जेलिका को गांव भी घुमा चुका है दीपक के परिवार ने अनुमति भी दे दी है ओर उन्होंने भारतीय रीतिरिवाज के बाद ये दोनों अमेरिका मे जाकर क्रिश्चियन विधि विधान से शादी करने वाले हैं। और शादी के बाद फिलहाल दोनों ने भारत में ही रहने का फैसला लिया है

बाइट - दुल्हा ओर दुल्हन दोनों की


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.