होशंगाबाद| जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां के एक छोटे से गांव के किसान ने अमेरिका की लड़की से शादी की है. शादी कोर्ट मैरिज के साथ-साथ हिंदू परंपराओं के मुताबिक भी हुई.
सिवनी मालवा के दीपक सिंह राजपूत ने साउथ अमेरिका की जेलिका लिजेस वेराजस औललीरास नाम की लड़की से शादी की है. ये लड़की अमेरिका में एक एनजीओ में काम करती है और पहली बार भारत आई है.
दूल्हा और अमेरिकन दुल्हन पिछले 3 साल से फेसबुक से कनेक्टेड हैं. फेसबुक के द्वारा बातचीत कर रहे हैं. दीपक और जेलिका को गांव भी घुमा चुका है. दीपक के परिवार ने अनुमति भी दे दी है और भारतीय रीति रिवाज के बाद ये दोनों अमेरिका मे जाकर क्रिश्चियन विधि विधान से शादी करने वाले हैं. शादी के बाद फिलहाल दोनों ने भारत में ही रहने का फैसला लिया है.