होशंगाबाद। शहर में 12 से ज्यादा छोटे-बड़े बैंक हैं, लेकिन इनमें अधिकतर बैंकों के पास पार्किग की व्यवस्था नहीं है. हालांकि कुछ बैंक मुख्य मार्गों पर स्थित हैं. बैंकों की खुद पार्किंग नहीं होने की वजह से कर्मियों को अपने वाहन बैंक के बाहर ही खड़े करने होते हैं. वहीं बैंकों में आने वाले उपभोक्ताओं के वाहन भी बैंक के बाहर मुख्य सड़क पर ही पार्क होते हैं. लिहाजा इनके कारण शहर में दिन में कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है.
किसी बैंक के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं
शहर की मुख्य सर्कुलर रोड की बात करें तो इस मार्ग पर ही करीब 12 से ज्यादा बैंक हैं, लेकिन किसी के बाहर पार्किंग व्यवस्था नहीं है. जिसे लेकर किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने होशंगाबाद कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में संचालित हो रहीं दर्जनों प्राइवेट और सरकारी बैंक के द्वारा कई सुविधा देने के नाम पर हजारों रुपयों के खाते खोले जाते हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर कोई व्यवस्था ग्राहकों को नहीं दी जा रही है. कार्यकर्ताओं के मुताबिक किसी भी बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते आए दिन लोगों एवं वृद्ध जनों को निकलने में परेशानी हो रही है.