होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला क्राइसिस कमेटी द्वारा मंगलवार को जिले के 2 मेले निरस्त किए गए. जिसमें पचमढ़ी स्थित महादेव मेला और 24 मार्च से लगने वाला राम जी बाबा मेला शामिल है. एक दिन पहले मेला स्थित स्थगित होने के कारण मेले में लगने वाली दुकानों के व्यापारी एवं झूले वालों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
![Fair traders submitted memorandum to Hoshangabad SDM](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-01-sdm-ko-diya-gyapan-mp10062_24022021192551_2402f_1614174951_38.jpg)
कोरोना के कारण लगी रोक
महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में मंगलवार 2 मेले स्थगित किए गए, जिसमें पचमढ़ी में लगने वाला महादेव मेला जो कि 3 मार्च से 12 मार्च तक लगना तय किया गया था जिसे निरस्त किया गया है. इस मेले में भारी संख्या में महाराष्ट्र से श्रद्धालु आते थे.
व्यापारियों पर संकट
एक दिन पहले हुए मिलन निरस्त होने के कारण दूसरे राज्यों से आए हुए लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारी एवं झूले वालों ने एसडीएम को ज्ञापन दे कर मांग की है कि मेला निरस्त हुआ है तो हमे जाने का भाड़ा दिया जाए, ताकि हम हमारा सामान वापस ले कर जा सकें.