होशंगाबाद। इटारसी में आज कांग्रेसियों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस किसान अध्यादेश के विरोध में निकाला गया. युवा कांग्रेस इटारसी द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कृषि अध्यादेश के विरोध में स्थानीय सतरास्ते पर कांग्रसियों द्वारा प्रदर्शन कर मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं युवक कांग्रेस के गुफरान अंसारी के नेतृत्व में जय स्तंभ चौक इटारसी से मशाल जुलूस निकाला गया.
युवा कांग्रेस नेता गोल्डी बैस ने बताया ये अध्यादेश किसानों से उनके हक और अधिकार को छीनने का घिनौना प्रयास है. प्रतीक मालवीय प्रदेश महासचिव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा ये अध्यादेश लाकर किसानों को किसानी से दिहाड़ी मजदूरी की तरफ लाया जा रहा है. भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा के निर्देशानुसार किसान विरोधी बिल के विरोध में देश के अनदाताओं के हित की लड़ाई लड़ने के लिए युवक कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन में इटारसी युवक कांग्रेस के द्वारा जय स्तंभ चौक इटारसी से मशाल जुलूस निकाला गया.
जिसमें उपस्थित पंकज राठौर नगर कांग्रेस अध्यक्ष, पारस जैन अधिवक्ता, आशीष पांडे प्रभारी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, नेहाल अहिरवार, शादाब खान, सौरभ उपाध्याय, किट्टू अहिरवार दिव्यज्योत सिंह सौरभ सुनकर अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.