होशंगाबाद। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में इटारसी आबकारी वृत्त ने चिन्हित स्थलों पर दबिश देकर अवैध शराब के अड्डों पर कार्रवाई की, जहां देसी और कच्ची शराब जब्त की गई.
जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि इटारसी शहर के गरीबी लाइन क्षेत्र में आरोपी सुरेश कहार के कब्जे से देसी शराब प्लेन के 45 क्वार्टर जब्त किए गए हैं. वहीं सूरजगंज क्षेत्र बांस डिपो के पीछे जमीन में गड़े और नाले के अंदर छिपाकर रखे हुऐ लगभग 450 केजी महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया.
कारवाई में कुल चार प्रकरण पंजीबद्ध किए गए. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया. इस दौरान देसी शराब प्लेन के 45 क्वार्टर, 450 किलो ग्राम महुआ लहान और 20 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की गई. इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त राजेश साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे और आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी शामिल रहे.