होशंगाबाद। सोहागपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने 14 हजार रुपये की महुआ लहान और कच्ची शराब जब्त किया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है.
सोहागपुर शहर के तारबाहर नयाखेड़ा क्षेत्र में अवैध मदिरा के खिलाफ सघन रूप से कार्रवाई की गई. जिसमें लगभग 400 किलोग्राम अवैध महुआ लहान एवं 20 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब लावारिस अवस्था में जब्त किया गया. मौके पर लाहन नष्ट कर कार्रवाई की गई है. अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है. लगातार अवैध शराब का कारोबार जारी है. ऐसे मे आबकारी विभाग छापा मार रहा है. वहीं आरोपी जानकारी लगते ही भाग निकले जिनकी तलाश जारी है.
जब्त मदिरा और लाहान की कीमत लगभग 14 हजार रुपये आंकी गई है. इसके साथ-साथ सोहागपुर शहर के सभी संदिग्ध स्थानों पर गश्त तलाशी एवं दबिश की कार्रवाई की गई है. उक्त की गई कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सोहागपुर वासुदेवाचार्य त्रिपाठी ,आबकारी उपनिरीक्षक पिपरिया नीलेश पवार के साथ-साथ वृत्त होशंगाबाद ए, सोहागपुर और पिपरिया के संपूर्ण प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का योगदान रहा.