होशंगाबाद। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत बुधवार को नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में व्यापक स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में 23 कई कंपनियों ने रोजगार मेले में आए 1091 युवा प्रतिभागियों का चयन किया. जिला रोजगार अधिकारी एबी खान द्वारा बताया गया कि रोजगार मेले में कुल 6024 युवाओं द्वारा ऑनलाइन पंजीयन कराया गया था. जिनमें से लगभग 4000 युवा प्रतिभागी रोजगार मेले में सम्मिलित हुए और 1091 युवाओं का कंपनियां द्वारा चयन किया गया.
35 रोजगार कंपनियों के स्टॉल लगाए गए
रोजगार मेले में युवाओं के चयन एवं काउंसलिंग के लिए 23 निजी नियोक्ता कंपनियों एवं शासकीय विभागों के 12 इस तरह 35 स्टॉल लगाए गए. नियुक्त कंपनियों में किसान बायो प्लॉटिंक,एसबीआई लाइफ, एलआईसी, बजाज एलाइंस, श्री राम लाइफ इंश्योरेंस, शिव शक्ति बायो प्लांट , यशस्वी आइशर,यशस्वी क्रोमवैल कैपारों, फ्लेक्सी टफ पीथमपुर, वेलस्पन इंडिया, शिवांजलि सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, वर्धमान फैब्रिक्स बुदनी, ईओनेक्स , रिलायबल फर्स्ट इंदौर, नाहर मण्डीदीप, आदित्य इवेंट भोपाल, नारायण इंटरप्राइजेज.
शासकीय विभागों में रोजगार के अवसर
शासकीय विभागों में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, सामाजिक न्याय, जिला अग्रणी बैंक, लोक निर्माण विभाग ,पर्यटन, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल कई विभागों द्वारा अपने स्टॉल लगाए गए. निजी नियुक्त कंपनियों द्वारा फील्ड ऑफिसर, टेलीकॉलर, प्रमोशन तकनीशियन ,मशीन ऑपरेटर, मार्केटिंग, एग्जीक्यूटिव टेक्निकल स्पेशलिस्ट आदि विभिन्न आकर्षक पदों पर युवाओं का चयन किया गया.
रोजगार पाकर खुश हुई कविता
रोजगार मेले में कविता काजले ने बताया के वह एक मिडिल क्लास फैमली से हैं. बारहवीं तक पढ़ी हुई हैं, उसे रोजगार मेले के बारे में जानकारी मिली थी, इस मेले के जरिए कविता की ज्वाइनिंग वर्धमान कंपनी में उसको जॉब मिली है, जॉब मिलने के बाद वह बहुत खुश है. काम करके वह अपने परिवार का आर्थिक रूप से मदद करेगी