ETV Bharat / state

गोडाउन से कर्मचारियों ने गायब की 32 लाख की सीमेंट - Itarsi Cement embezzlement case

इटारसी में अल्ट्राट्रेक सीमेंट के गोडाउन पांच सौ टन सीमेंट गायब होने का मामला सामने आया है. इस पर कंपनी के एरिया मैनेजर ने कंपनी के तीन कर्मचारियों पर अमानत में खयानत करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है.

Hoshangabad
Hoshangabad
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:29 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी-ओद्योगिक क्षेत्र खेड़ा सोना सावरी रोड स्थिति अल्ट्राट्रेक सीमेंट के गोडाउन में करीब पांच सौ टन सीमेंट गायब मिलने के बाद एरिया मैनेजर पीयूष दुबे इंदौर ने सोमवार को इटारसी सिटी थाना पहुंचकर पुलिस को समस्त दस्तावेज सौंपते हुए अपने गोडाउन इंचार्ज इमरान खान तड़वी, स्टोरकीपर अखिलेश बाजपेयी और लिपिक अंकित रावत के खिलाफ अमानत में खयानत करने का आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया. जिसकी जांच उपरांत पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.

Hoshangabad
शिकायती आवेदन
Hoshangabad
शिकायती आवेदन
Hoshangabad
शिकायती आवेदन

एरिया मैनेजर पीयूष दुबे ने बताया कि तीनों कर्मचारी यहां पदस्थ थे जिन्हें कम्पनी के वार्षिक निरीक्षण के बाद भौतिक सत्यापन करने पर मौजूद तीन गोडाउन में 500 टन सीमेंट से भरी बोरिया कम पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गायब हुई 500 टन सीमेंट की कीमत करीब 32 लाख रुपए है. एरिया मैनेजर दुबे ने बताया कि प्रतिवर्ष वार्षिक निरीक्षण होता है लेकिन पिछले वर्ष कोरोनकाल के चलते यह निरीक्षण नही हो सका था और उसी का फायदा उठाकर कम्पनी के तीनों कारिंदों ने एकराय होकर दस्तावेजों में हेराफेरी की है.

वर्ष 2020-2021 में करीब 500 टन सीमेंट को गायब कर कम्पनी को करीब 32 से 35 लाख की चपत लगाई है. कम्पनी ने फिलहाल गोडाउन इंचार्ज इमरान खान तड़वी निवासी बुरहानपुर को बर्खास्त कर दिया है. वहीं अखिलेश बाजपेयी और अंकित रावत को निलंबित कर दिया है अपराध दर्ज होने के बाद 3 कर्मचारी फरार हो गये है.

होशंगाबाद। इटारसी-ओद्योगिक क्षेत्र खेड़ा सोना सावरी रोड स्थिति अल्ट्राट्रेक सीमेंट के गोडाउन में करीब पांच सौ टन सीमेंट गायब मिलने के बाद एरिया मैनेजर पीयूष दुबे इंदौर ने सोमवार को इटारसी सिटी थाना पहुंचकर पुलिस को समस्त दस्तावेज सौंपते हुए अपने गोडाउन इंचार्ज इमरान खान तड़वी, स्टोरकीपर अखिलेश बाजपेयी और लिपिक अंकित रावत के खिलाफ अमानत में खयानत करने का आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया. जिसकी जांच उपरांत पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.

Hoshangabad
शिकायती आवेदन
Hoshangabad
शिकायती आवेदन
Hoshangabad
शिकायती आवेदन

एरिया मैनेजर पीयूष दुबे ने बताया कि तीनों कर्मचारी यहां पदस्थ थे जिन्हें कम्पनी के वार्षिक निरीक्षण के बाद भौतिक सत्यापन करने पर मौजूद तीन गोडाउन में 500 टन सीमेंट से भरी बोरिया कम पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गायब हुई 500 टन सीमेंट की कीमत करीब 32 लाख रुपए है. एरिया मैनेजर दुबे ने बताया कि प्रतिवर्ष वार्षिक निरीक्षण होता है लेकिन पिछले वर्ष कोरोनकाल के चलते यह निरीक्षण नही हो सका था और उसी का फायदा उठाकर कम्पनी के तीनों कारिंदों ने एकराय होकर दस्तावेजों में हेराफेरी की है.

वर्ष 2020-2021 में करीब 500 टन सीमेंट को गायब कर कम्पनी को करीब 32 से 35 लाख की चपत लगाई है. कम्पनी ने फिलहाल गोडाउन इंचार्ज इमरान खान तड़वी निवासी बुरहानपुर को बर्खास्त कर दिया है. वहीं अखिलेश बाजपेयी और अंकित रावत को निलंबित कर दिया है अपराध दर्ज होने के बाद 3 कर्मचारी फरार हो गये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.