होशंगाबाद। देशभर में लोगों को कोरोना वायरस की चपेट से बचाने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लेकिन ये लॉकडाउन अब लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. होशंगाबाद में लॉकडाउन के चलते शव वाहन नहीं मिलने के कारण एक पिता को अपने मृत बेटे को ठेले पर ले जाना पड़ा.
घटना पिपरिया तहसील की है जहां पूरी तरह से शहर लॉकडाउन है. यहां मरीजों के लिए एंबुलेंस और वाहन उपलब्ध हैं लेकिन मृत व्यक्तियों को ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में परेशान पिता अपने जवान पुत्र को हाथ ठेले से घर ले चला.
जानकारी के मुताबिक जयप्रकाश वार्ड निवासी 34 साल के राजेन्द्र की अचानक शनिवार सुबह मौत हो गई. पिता और आसपास के लोग राजेन्द्र को अस्पताल ले जाकर चैक कराने तैयार हुए तो लॉक डाउन के कारण कोई ऑटो-टेम्पो नहीं मिला. जिसके बाद परिजन शव को हाथ ठेले से लेकर मुख्य मार्ग होते हुए सरकारी अस्पताल पहुंचे. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टर के मुताबिक पैरालाइस अटैक के कारण युवक की सामान्य मौत हुई है. वहीं जांच के बाद दोबारा परिजन शव को हाथ ठेले में लेकर घर आए.