ETV Bharat / state

आदिवासी गांवों में जाकर ड्रीम्स इंडिया क्लब ने बांटे गर्म कपड़े - गर्म कपड़ों का वितरण

होशंगाबाद के इटारसी शहर के ड्रीम्स इंडिया क्लब द्वारा पुराने गर्म कपड़ों को इकट्ठा कर केसला ब्लॉक के आदिवासी इलाकों में जाकर करीब 10 गांवों में वितरण किया गया.

Hot clothing distribution
गर्म कपड़ों का वितरण
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 7:35 PM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी शहर के ड्रीम्स इंडिया क्लब ने हर साल की तरह इस साल भी केसला ब्लॉक के आदिवासी इलाकों में जाकर करीब 10 गांवों में गर्म कपड़ों का वितरण किया.

गर्म कपड़ों का वितरण

करीब 6 सालों से सामाज सेवा में अग्रसर रहने वाला ड्रीम्स इंडिया क्लब इटारसी के सदस्यों ने इस साल भी ठंड में सैकड़ों गर्म कपड़े बांटे. ये कपड़े शहर भर से एकत्रित करने के बाद केसला ब्लॉक के आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचकर, क्लब के सदस्यों ने बच्चों और बुजुर्गों के बीच वितरित किए. बताया जाता है कि हर वर्ष क्लब द्वारा पुराने कपड़ों का संग्रह कर आदिवासी क्षेत्रों में उन्हें ठंड से बचाने के लिए वितरण किया जाता है.

होशंगाबाद। जिले के इटारसी शहर के ड्रीम्स इंडिया क्लब ने हर साल की तरह इस साल भी केसला ब्लॉक के आदिवासी इलाकों में जाकर करीब 10 गांवों में गर्म कपड़ों का वितरण किया.

गर्म कपड़ों का वितरण

करीब 6 सालों से सामाज सेवा में अग्रसर रहने वाला ड्रीम्स इंडिया क्लब इटारसी के सदस्यों ने इस साल भी ठंड में सैकड़ों गर्म कपड़े बांटे. ये कपड़े शहर भर से एकत्रित करने के बाद केसला ब्लॉक के आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचकर, क्लब के सदस्यों ने बच्चों और बुजुर्गों के बीच वितरित किए. बताया जाता है कि हर वर्ष क्लब द्वारा पुराने कपड़ों का संग्रह कर आदिवासी क्षेत्रों में उन्हें ठंड से बचाने के लिए वितरण किया जाता है.

Intro:होशंगाबाद। इटारसी की ड्रीम्स इंडिया क्लब द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी केसला ब्लॉक के आदिवासी इलाकों में पहुंचकर करीब 10 गांवों में कपड़ों का वितरित किया गया।Body:करीब 6 सालों से सामाजिक सेवा में अग्रसर रहने वाली ड्रीम्स इंडिया क्लब इटारसी के सदस्यों ने ठंड में गर्म और अन्य कपड़ों से भरे करीब सैकड़ों कपड़ों का वितरण किया। यह कपड़े शहर भर से एकत्रित करने के बाद केसला ब्लाक के आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचकर इन क्लबों के सदस्यों ने बच्चों बड़ों और बुजुर्गों वितरित किए बतलाए जाता है कि हर वर्ष क्लब द्वारा पुराने कपड़ों का संग्रह कर उन्हें आदिवासी क्षेत्रों में ठंड से बचाने के लिए वितरण किया जाता है।Conclusion:ड्रीम्स इंडिया क्लब इटारसी द्वारा गरीब व जरूरत मंद लोगो को 4500 कपडे 70 बोरियो मे रख कर ग्राम बडचापडा,बॉसनिया, चकपुरा, सिलवानी,
कास्दाखुर्द व नीमखेडा मे निशुल्क वितरण किया गया।वितरण कार्य हेतु क्लब के सभी मित्रो तथा इटारसी शहर के सभी नागरिको ने हमे पुराने कपडे प्रदान कर अनमोल सहयोग प्रदान है ।
बाईट रामविलास गौर क्लब अध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.