होशंगाबाद। इटारसी के न्यू यार्ड के मैदान में रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में कोरोना फाइटर ने रेलवे बॉयज मास्क पर जीत दर्ज की. दोनों ही टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. अंतिम समय में कोरोना फाइटर ने 2:0 रन से जीत हासिल की. विजेता टीम को बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार निक्की को प्रदान किया गया.
![Itarsi district level football tournament](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-02football-pkg-mpc10061_08102020223904_0810f_1602176944_480.jpg)
रैफरी की भूमिका में दीपक परदेसी, सोनू सुदीप्ता, सिरोज, राकेश रैकवार, सचिन पुरवइया, पवन उसने, योगेश लाला, अंकुश मसीह को पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं उभरती प्रतिभाओं नेहा आकांक्षा, राधा को पुरस्कार प्रदान किया गया. उत्कृष्ट गोलकीपर में एनएफसी के राजा को पुरस्कार प्रदान किया गया. उभरती प्रतिभाओं में महेंद्र चौहान, यशवर्धन चेन्नई, राजवीर थापा, अक्षय तिवारी, डिसिप्लिन टीम के लिए कोरोना फाइटर को पुरस्कार प्रदान किया गया.
![Itarsi district level football tournament](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-02football-pkg-mpc10061_08102020223904_0810f_1602176944_465.jpg)