होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. तापमान में आई गिरावट के कारण जिले में भी लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है. बुधवार से स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने 2 दिन और छुट्टी बढ़ा दी है. अब स्कूलों की छुट्टी 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक रहेगी. वहीं कुछ कई कक्षाओं की टाइमिंग में भी परिवर्तन किया गया है.
हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा एक से आठवीं तक 2 जनवरी तक सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी है. पहले यह छुट्टियां 31 दिसंबर तक ही थी. वहीं ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नौवीं से बारहवीं तक के स्कूलों का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा.
अवकाश के दौरान सभी स्कूलों में शिक्षकों को पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित होकर मैपिंग प्रोफाइल अपडेशन परीक्षा संबंधी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.