होशंगाबाद। जिले के सोहागपुर में शिवपार्वती मंदिर की जमीन के सीमांकन को लेकर मारपीट की घटना के बाद ट्रस्ट के सदस्यों ने स्टेट हाईवे-22 पर पुलिस थाने के सामने रास्ता रोककर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया. प्राचीन शिव पार्वती मंदिर की जमीन के सीमांकन के समय मंदिर के पुजारी परिवार की महिलाओं और ट्रस्ट के सदस्यों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था. जिसके बाद मौके पर मौजूद राजस्व निरीक्षक आरके दुबे राजस्व निरीक्षक गुलाब उइके ने मौके पर पंचनामा बनाकर कार्रवाई करने की बात कही.
दोनों ही पक्षों ने सोहागपुर थाने पहुंचे जहां ट्रस्ट के सदस्यों ने पुजारी के परिवार के ऊपर आरोप लगाए कि इनके द्वारा ट्रस्ट के सदस्यों और राजस्व अमले के साथ मारपीट की गई. उन्होंने कहा कि पुजारी की परिवार की महिलाओं ने ट्रस्ट के सदस्य गोपाल महेश्वरी एवं संतोष सराठे के ऊपर हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गए तो वहीं पुजारी पक्ष की महिलाओं ने ट्रस्ट के सदस्यों और राजस्व अमले के ऊपर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए.
पुलिस द्वारा ट्रस्ट के सदस्यों की मेडिकल जांच करवाने के बाद जब पुजारी परिवार की महिलाओं की मेडिकल जांच करवाने अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी समय ट्रस्ट के सदस्यों ने स्टेट हाईवे 22 पर जाम लगा दिया. ट्रस्ट के सदस्यों ने मांग की कि पुजारी परिवार के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया. जाए लगभग आधा घंटे थाना सोहागपुर के सामने स्टेट हाईवे 22 पर जाम लगा रहा.
इसी दौरान क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने मामले में तुरन्त ही मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश देकर मामला सुलझाया गया. इस दौरान पुलिस को एफआईआर करने के निर्देश दिए. जिसके बाद सभी लोगों करीब 30 मिनिट बाद प्रदर्शन बंद कर स्टेट हाईवे पर आवागमन शुरू हो सका.