होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आयुध निर्माणी की इंटक यूनियन की मीटिंग में शामिल होने इटारसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री कहा. दिग्विजय सिंह ने सीएए और एनआरसी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि एनआरसी पर डिस्कस नहीं हुआ है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह अपना अलग कुछ बयान दे रहे हैं. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को झूठ की सरकार बताया.
इटारसी की आयुध निर्माणी में इंटक यूनियन की वर्किंग कमेटी की मीटिंग आज और कल रखी गई है. इस मीटिंग में देशभर की 41 आयुध निर्माणी फैक्ट्रियों से यूनियन के पदाधिकारी ने हिस्सा लिया. दिग्विजय सिंह ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के निजीकरण पर भी केंद्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.