होशंगाबाद। जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार डीआईजी दीपक वर्मा ने सिवनी मालवा थाने का औचक निरीक्षण किया. अचानक डीआईजी को थाने में देख पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. कोई पुलिसकर्मी टोपी ठीक करता तो कोई वर्दी ठीक करता नजर आया.
डीआईजी दीपक वर्मा रविवार सुबह करीब दस बजे निरीक्षण पर निकले. अचानक उनकी गाड़ी सिवनी मालवा थाने में मुड़ गई, डीआईजी ने थाना पहुंच सबसे पहले ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. थाने में साफ सफाई, बैरक व लॉकअप का भी निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी ऑफिस में बैठकर आपराधिक रजिस्टर की जांच की. रजिस्टर नंबर चार व लंबित पड़ी विवेचनाओं की बारीकी से समीक्षा की.
डीआईजी दीपक वर्मा ने थाना प्रभारी संजय चौकसे को निर्देश दिए कि जो अनसुलझे केस हैं, उन्हें जल्दी सुलझाएं. लंबित विवेचनाओं को भी जल्द निपटाया जाए. इस दौरान थाने का रिकॉर्ड, साफ सफाई देख डीआईजी संतुष्ट नजर आए. वह करीब आधे घंटे तक कार्यालय में बैठे और थाने का रिकॉर्ड रजिस्टर देखे.
उन्होंने कहा की अवैध रेत उत्खनन एवं अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जायेगी. न्यायालय के भी निर्देश है की अवैध रेत के उत्खनन के मामले में एफआईआर की जाए सभी को निर्देशित किया गया है की किसी भी तरह उत्खनन पर रोक लगाई जानी है. परन्तु यदि किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो कार्रवाई की जायेगी.