होशंगाबाद। जिला अस्पताल में वर्ल्ड डेंगू दिवस के मौके पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें मलेरिया अधिकारी जिला अस्पताल में आए. यहां उन्होंने मरीजों और आशा कार्यकर्ताओं को डेंगू और मलेरिया को लेकर जानकारी दी और जागरूक किया.
मलेरिया अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर से होता है. मलेरिया एनाफिलीज मच्छर से फैलता है. जब डेंगू मच्छर काटता है, तो संबंधित व्यक्ति संक्रमित हो जाता है. इस दौरान डेंगू से बचाव के लिए कई उपायों को बताया. डेंगू के लार्वा को नष्ट करने का तरीका भी आशा कार्यकर्ताओं को बताया गया.
जिले में पिछले सालों में कई डेंगू के मरीज सामने आए थे. फिलहाल राहत की बात यह है कि इस साल अभी तक एक भी डेंगू का मरीज सामने नहीं आया है. इसी तरह डेंगू के मच्छर को पनपने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. आशा कार्यकर्ता की वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई.