होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में लिफ्ट में फंसे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, हालांकि मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा, हालांकि इस घटना से इटारसी रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है.
लिफ्ट में मिला युवक का शव
इटारसी जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि युवक लिफ्ट में फंस गया था, इसकी जानकारी मिलते ही, लिफ्ट के कर्मचारियों ने लिफ्ट खोला, तो देखा दिव्यांग वेंडर सलमान की मौत हो गई थी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, युवक इटारसी रेलवे स्टेशन पर खाना पैकिंग का काम करता था, घटना के बाद हरदा से फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची, युवक का शव पीएम के भेज दिया गया है.
लापता युवक का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
लिफ्ट का टूटना हो सकता है मौत का कारण
जीआरपी का कहना है कि युवक की मौत लिफ्ट के टूटने से हुई होगी, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि फोरेंसिक विभाग की टीम जांच कर रही है, मामले का खुलासा पीएम रिपोर्ट बाद ही हो सकेगा.