होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां बुधवार और गुरूवार की रात को अज्ञात वाहन ने घर लौट रहे एक मजदूर को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई. घटना सिवनी मालवा-बाबड़िया रोड की है. मजदूर का शव रोड किनारे पड़ा रहा. सुबह 6 बजे जब खेत पर काम करने वाले लोग आए तो देखा कि सड़क किनारे कोई शख्स पड़ा हुआ है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन घटना स्थल पर घंटों बाद पहुंची.
स्थानीय निवासी शंकर सिंह पटेल ने बताया कि उन्होंने पुलिस को फोन पर घटना की सूचना दी थी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने कुछ देर में पहुंचने का आश्वासन दिया, लेकिन घंटों बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. मजदूर का शव सड़क किनारे ऐसे ही पड़ा रहा. लोगों ने ही शव को कपड़ा डालकर ढक दिया. मृतक की पहचान बृजमोहन उइके के रूप में हुई है. बता दें की घटना स्थल से सिवनी मालवा पुलिस थाने की दूरी महज 2 किलोमीटर है. लेकिन इसके बाद भी पुलिस का घटना स्थल पर न पहुंचना सवाल खड़े करता है.