ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने भरी आंदोलन की हुंकार - किसानो को कर रहें परेशान

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संस्थापक दर्शन सिंह चौधरी पहुंचे, जहां उन्होंने किसान क्रांति यात्रा को लेकर बैठक ली.

Darshan Singh Chaudhary said about Farmer's
अदालत बनाकर किसानो को कर रहें परेशान -दर्शन सिंह
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 11:47 PM IST

होशंगाबाद। जिले में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ संस्थापक दर्शन सिंह चौधरी मंगलवार दोपहर होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने किसान क्रांति यात्रा को लेकर किसानों की बैठक ली. जिसमें ग्राम चापड़ाग्रहण, भैंसादेह, कुसुमकुई में बैठक संपन्न हुई और बैठक में 4 और 5 मार्च को क्रांति यात्रा की कार्य योजना तैयार की गई.

दर्शन सिंह ने भरी किसान क्रांति यात्रा की हुंकार

दर्शन सिंह चौधरी ने बताया की, किसान क्रांति यात्रा की शुरुआत बांद्राभान से की जायेगी. जहां सारे किसान एकत्रित होंगे, पहले किसान संगोष्टी का आयोजन होगा. उसके बाद वही से किसान क्रांति यात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा. इस यात्रा का उद्देश्य किसानों की मांगों को प्रदेश सरकार के सामने रखना है.

उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सरकार ने 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ़ करने की बात कही थी. सरकार पिछला बोनस खा गई और अब अगला गेंहू बिकने को खड़ा है और उससे भी बड़ी समस्या बिजली की है जिससे किसानों को खुलेआम लूटा जा रहा है'.

इस अवसर पर दर्शन सिंह चौधरी, डोलरिया तहसील अध्यक्ष सुधीर गौर सहित ग्राम इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

होशंगाबाद। जिले में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ संस्थापक दर्शन सिंह चौधरी मंगलवार दोपहर होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने किसान क्रांति यात्रा को लेकर किसानों की बैठक ली. जिसमें ग्राम चापड़ाग्रहण, भैंसादेह, कुसुमकुई में बैठक संपन्न हुई और बैठक में 4 और 5 मार्च को क्रांति यात्रा की कार्य योजना तैयार की गई.

दर्शन सिंह ने भरी किसान क्रांति यात्रा की हुंकार

दर्शन सिंह चौधरी ने बताया की, किसान क्रांति यात्रा की शुरुआत बांद्राभान से की जायेगी. जहां सारे किसान एकत्रित होंगे, पहले किसान संगोष्टी का आयोजन होगा. उसके बाद वही से किसान क्रांति यात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा. इस यात्रा का उद्देश्य किसानों की मांगों को प्रदेश सरकार के सामने रखना है.

उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सरकार ने 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ़ करने की बात कही थी. सरकार पिछला बोनस खा गई और अब अगला गेंहू बिकने को खड़ा है और उससे भी बड़ी समस्या बिजली की है जिससे किसानों को खुलेआम लूटा जा रहा है'.

इस अवसर पर दर्शन सिंह चौधरी, डोलरिया तहसील अध्यक्ष सुधीर गौर सहित ग्राम इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.