होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा के बांकाबेड़ी गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग बांकाबेड़ी पंचायत भवन के सभा कक्ष में फूहड़ गानों पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो किसी बर्थडे पार्टी का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग पंचायत भवन के सभाकक्ष में पार्टी कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद जनपद पंचायत सीईओ दुर्गेश कुमार भूमरकर ने जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.
पंचायत भवन के सभा कक्ष में बर्थडे पार्टी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पंचायत भवन में पंच के बेटे की बर्थडे पार्टी चल रही थी, जिसमें डांस कर रहे लोग शराब के नशे में थे. इधर वीडियो सामने आने जनपद पंचायत सीईओ दुर्गेश भूमरकर ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जनपद पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस देकर जवाब भी मांगा है.
जनपद पंचायत सीईओ ने दिए जांच के आदेश
जनपद पंचायत सीईओ दुर्गेश कुमार भूमरकर ने बताया कि "घटना का वीडियो सामने आया है. इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव समेत 3 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. इस मामले में सचिव को FIR करने के निर्देश दिए गए हैं. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी."