Prem Rashifal 17 January 2023: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.
मेष राशि: आज आप सभी काम सावधानी से करें. सरकार विरोधी काम से दूर रहें. दुर्घटना हो सकती है, इसलिए वाहन आदि का उपयोग ध्यान से करें. काम समय पर पूरे नहीं होंगे. लव-बर्ड्स के पार्टनर उनसे खुश नहीं रहेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है. नए रिश्तों की शुरुआत ना करें या महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. परिजनों के साथ भी किसी विवाद को टालने के लिए मौन रहें.
वृषभ राशि: आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है.नए कपड़े, आभूषण या एसेसरीज की खरीदी से मन खुश रहेगा. दोपहर के बाद स्थिति आपके नियंत्रण से हट सकती है.आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों में किसी से विवाद हो सकता है. किसी तरह का बड़ा निर्णय, नए रिश्तों की शुरुआत आज ना लें.
मिथुन राशि: आज लव-बर्ड्स का दिन मौज-मस्ती और मनोरंजन में बीतेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सब का सहयोगपूर्ण वातावरण रहेगा. आज क्लब , मूवी, टूरिस्ट प्लेस या मनोरंजन स्थल पर जाने का प्लान बना सकता है. अच्छा-सा लंच या डिनर हो सकता है. परिवारजनों के साथ हंसी-खुशी का माहौल रहेगा. हालांकि आज आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. दोपहर के बाद नकारात्मक विचार आपको परेशान कर सकते हैं.
कर्क राशि: आज लव-लाइफ में समय थोड़ा कठिन बना रहेगा, लेकिन आपके परिश्रम में कमी नहीं रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. परंतु दोपहर के बाद परिस्थिति अधिक अनुकूल बनेगी. स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है. दोपहर के बाद कोई चिंता दूर होगी. कोई अधूरा काम पूरा हो सकता है. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. आज फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ पुराना विवाद दूर होगा. लाइफ-पार्टनर के साथ संबंध मधुर बनेंगे.
सिंह राशि: आज हर काम सावधानीपूर्वक करें. आज लव-लाइफ में मानसिकरूप से तनाव रहेगा.आपका मन नेगेटिव विचारों से घिरा रह सकता है. समय पर काम पूरा नहीं होने से भी आप दु:खी होंगे. कुछ अस्वस्थता का अनुभव कर सकते हैं. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. ऐसे समय में संयम बरतना ही हितकर होगा. आज धन और यश की हानि हो सकती है.
कन्या राशि: नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय शुभ है. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मुलाकात होगी. आप विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. दोपहर के बाद स्थिति में बदलाव होगा. मानसिक और शारीरिक रूप से चिंता का अनुभव करेंगे. आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है.
तुला राशि: शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आज लव-बर्ड्स बाहर जाने या खाने से परहेज करें. नेगेटिविटी मन पर छायी रहेगी. इस दौरान आप किसी भी कार्य को समय पर नहीं कर पाएंगे. घर के सदस्यों के साथ किसी बात पर कनफ्यूजन बना रहेगा. पारिवारिक झगड़े में वाणी पर संयम रखना होगा. दोपहर के बाद आपके मन की ग्लानि दूर होगी और लव-लाइफ अच्छी रहेगी. नए काम, नए रिश्तों के लिए आप तैयार रहेंगे. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. शाम का समय अच्छा गुजरेगा.
Horoscope For 17 January: सुखमय रहेगा वैवाहिक जीवन, जानें क्या कहती है आपकी राशि
वृश्चिक राशि: आज का दिन मध्यम फलदायक है. आज लव-लाइफ में सुख और संतोष का अनुभव होगा. परिजनों के साथ आनंदपूर्वक दिन गुजरेगा. शुभ समाचार मिलेंगे. दोपहर के बाद आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर में विवाद का वातावरण रह सकता है. इस दौरान आपको मौन रहकर विवाद को टालना होगा. शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पुराना दर्द या बीमारी फिर से परेशान कर सकती है.
धनु राशि: आज लव-लाइफ में जल्दबाजी आपको नुकसान दे सकती है. हर मामले में सावधानी से रहें. स्वभाव में कुछ उग्रता रहेगी. इस दौरान किसी से विवाद भी हो सकता है. आज दुर्घटना के योग हैं. वाहन धीरे चलाएं. हालांकि दोपहर के बाद स्थिति सुधरेगी. शारीरिक और मानसिक प्रसन्नता रहेगी. फ्रेंड्स, स्वीटहार्ट और रिश्तेदारों से गिफ्ट्स मिल सकता है. परिवार का वातावरण प्रसन्नता का रहेगा. मन की चिंता दूर होगी.
मकर राशि: सामाजिक रूप से ख्याति प्राप्त होने के साथ ही लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. दोपहर के बाद सावधानीपूर्वक काम करें. स्वास्थ्य को संभालें. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. मानसिक रूप से भी कुछ अस्वस्थता का अनुभव होगा. मनोरंजन और आनंद के पीछे धन खर्च होगा. संबंधियों के साथ मनमुटाव न हो इसका ध्यान रखें. कोर्ट-कचहरी के काम में संभलकर चलें.
कुंभ राशि: आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और धन लाभ होने के संकेत मिलेंगे. प्रत्येक कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर को आपके काम से संतोष रहेगा. मित्रों के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है. आय में वृद्धि होने की संभावना है. आज स्वास्थ्य की दृष्टि से आपका समय अच्छा है. हालांकि बाहर खाने-पीने में लापरवाही ना करें.
मीन राशि: आज लव-लाइफ में संतुष्टि का अहसास होगा. आज आप सकारात्मक विचार रखकर अपने दिन को श्रेष्ठ बना सकेंगे. विरोधियों के साथ व्यर्थ चर्चा ना करें. यात्रा हो सकती है. दोपहर के बाद का समय अनुकूल रहेगा. अधूरे काम पूरे होंगे, किसी यात्रा पर जा सकते हैं. संतान की प्रगति से संतोष होगा. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.