Prem Rashifal 14 September 2022 राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.
Prem Rashifal 15 September 2022: सरप्राइज डेट की प्लानिंग से रोमांटिक होगी लव लाइफ
मेष राशि - आज लव-लाइफ में किसी बात का तनाव रहने से आपका मन काम में नहीं लगेगा. आज रिश्तों में आपको सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. किसी बात को लेकर इमोशनल बने रहेंगे. आज का दिन अनुकूल नहीं है.
वृषभ राशि - आज लव-लाइफ को लेकर आपकी चिंता कम होगी और उत्साह बढ़ेगा. आज आप अधिक भावुकता का अनुभव करेंगे. आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है.
मिथुन राशि - आपके काम समय पर पूरे होंगे. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों का साथ मिलने से आपको आनंद होगा. आज स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है. गृहस्थ जीवन भी सुखपूर्वक बीतेगा.
कर्क राशि - आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों से सुख और आनंद की प्राप्ति होगी. उनकी ओर से उपहार मिलेंगे. आज स्वीटहार्ट के साथ डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है. जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे. वैवाहिक सुख और संतोष की अनुभूति होगी.
सिंह राशि - आज लव-बर्ड्स को मन पर नियंत्रण रखना होगा. चिंता के कारण शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. व्यर्थ के वाद-विवाद को टालें. असंयमित भाषा का प्रयोग ना करें. कन्फ्यूजन तुरंत दूर करने का प्रयास करें. जीवनसाथी के विचारों का सम्मान करें.
Prem Rashifal 12 September 2022: इन राशियों की लाइफ में होगी प्यार की दस्तक, लव-लाइफ रहेगी खुशनुमा
कन्या राशि - लव-बर्ड्स के लिये आज का दिन लाभदायी रहेगा. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और स्वीटहार्ट से लाभ तथा आनंददायी मुलाकात होने के संकेत हैं. दांपत्यजीवन में सुख एवं संतोष की अनुभूति रहेगी, फिर भी लापरवाही से आपको नुकसान हो सकता है.
तुला राशि - आज का दिन शुभफलदायक है. लव-बर्ड्स के जीवन में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा. गृहस्थ जीवन में प्रेम बना रहेगा. उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी.
वृश्चिक राशि - आज आप कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें. दोपहर के बाद लव-लाइफ में सुधार होगा. आज आप शारीरिक थकान, आलस्य और मानसिक चिंता की अनुभूति करेंगे. तनाव से बचने के लिए योग या ध्यान का सहारा लें.
धनु राशि - आज रिश्तों में आपको अत्यंत सावधानी रखने की सलाह दी जाती है. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ समय सुखपूर्वक गुजरेगा. प्रेम जीवन में आपको अपने स्वीटहार्ट के विचारों का भी सम्मान करना होगा.
मकर राशि - आज लव-बर्ड्स के विचारों में कुछ दुविधा रहेगी. इस कारण दोपहर के बाद आपका मन काम में नहीं लगेगा. आज फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मिलना हो सकता है. नए वस्त्रों की शॉपिंग भी कर सकते हैं.
कुंभ राशि - आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर से मुलाकात के लिये दिन अच्छा है और आप खुश रहेंगे. परिजनों के साथ अच्छा वक्त गुजरेगा. घर का वातावरण अच्छा रहेगा. तनमन से प्रफुल्लित रहेंगे. लव-बर्ड्स अपनी खुशी को दूसरों के साथ भी बांट सकते हैं.
मीन राशि - आज आप लव पार्टनर के साथ अपने फ्यूचर की प्लानिंग करेंगे. शादीशुदा लोगों के बीच प्रेम बना रहेगा. अविवाहित जातकों के रिश्ते की बात चल सकती है. दोपहर के बाद संयम बनाए रखें. किसी बात को लेकर ज्यादा आवेश में ना आएं.Prem Rashifal 15 September 2022