होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. हाथरस की घटना ने जहां देश को झकझोर कर रख दिया है. पिछले दिनों प्रदेश के भी कुछ जिलों से रेप की घटनाएं सामने आईं है. वहीं आज होशंगाबाद में भी यूपी के हाथरस की तरह दबंगों ने दलित नवविवाहित के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
होशंगाबाद में कुछ दबंगों ने दलित नवविवाहित के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. दबंग पीड़िता को घर से उठाकर ले गए और तीन दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा. पुलिस ने 4 नामजद सहित तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. जिसमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस टीम बनाकर दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है. पीड़िता के पिता का कहना है कि गांव के कुछ युवक रात को सोते वक्त घर से उठाकर ले गए थे. जिसके तीन दिन बाद महिला घर वापस पहुंची है. घटना 20 सितंम्बर की बताई जा रही है. पुलिस ने आईपीसी की धारा बलात्कार और अपहरण करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पिछले दिनों नरसिंहपुर में रेप पीड़िता की शिकायत ना लिखे जाने पर उसने आत्महत्या कर ली थी. वहीं खरगोन में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप की घटना सामने आई थी.