ETV Bharat / state

आजादी की 75वीं वर्षगांठ:अमृत महोत्सव के तहत साइकिल रैली का आयोजन - Cycle Rally

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के सभी सांसदों व जनप्रतिनिधियों से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देश भर में मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव में बढ-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया. इसी के तहत जिले में साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

Cycle rally organized under Amrit Mahotsav
अमृत महोत्सव के तहत साइकिल रैली का आयोजन
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 4:59 PM IST

होशंगाबाद। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले के सिवनी मालवा के शासकीय कन्या महाविद्यालय में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के निर्देश में रैली को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ भाऊ पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली में कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया.

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया जाएगा: मोदी

रैली उपनगरी बानापुरा के बस स्टैंड से प्रारंभ हुई, जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए स्थानीय जयस्तंभ चौक पहुंची. इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ भाऊ पटेल ने कहा कि भारत देश की आजादी में जिन वीरों ने अपना बलिदान दिया है, हम उन्हें नमन करते है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि यहीं होगी कि हम देश के विकास में अपना सम्पूर्ण योगदान दें.

प्राचार्य ने सभी का स्वागत किया और कहा कि आजादी के 75वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए सरकार ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिए है, जिसके तहत उच्च शिक्षा विभाग की ओर से शासकीय कन्या महाविद्यालय ने साइकिल रैली का आयोजन किया है.

होशंगाबाद। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले के सिवनी मालवा के शासकीय कन्या महाविद्यालय में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के निर्देश में रैली को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ भाऊ पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली में कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया.

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया जाएगा: मोदी

रैली उपनगरी बानापुरा के बस स्टैंड से प्रारंभ हुई, जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए स्थानीय जयस्तंभ चौक पहुंची. इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ भाऊ पटेल ने कहा कि भारत देश की आजादी में जिन वीरों ने अपना बलिदान दिया है, हम उन्हें नमन करते है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि यहीं होगी कि हम देश के विकास में अपना सम्पूर्ण योगदान दें.

प्राचार्य ने सभी का स्वागत किया और कहा कि आजादी के 75वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए सरकार ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिए है, जिसके तहत उच्च शिक्षा विभाग की ओर से शासकीय कन्या महाविद्यालय ने साइकिल रैली का आयोजन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.