होशंगाबाद। लगातार बारिश के चलते मिडघाट से चौका के बीच रेलवे की लाइन की पुलिया रात में क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद इटारसी से भोपाल डाउन रेलवे ट्रैक बंद हो गया है. इटारसी स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही इटारसी रेलवे जंक्शन पर पुष्पक, राजधानी, तेलंगाना और विशाखापत्तनम एक्सप्रेस को रोका गया है.
रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. ये ट्रेनें 3 घंटे से इटारसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी हैं. इस बीच रात 11 बजे पुष्पक को रूट बदलकर जबलपुर होकर भेज दिया गया. राहत बचाव का काम चल रहा है. बाकी ट्रेनों को निर्देश मिलने के बाद रवाना किया जाएगा.
इटारसी के रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मिड घाट-चौका के बीच 779 नम्बर पर पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है. फिलहाल पुष्पक एक्सप्रेस (02534) के अलावा रात में आने वाली कामायनी एक्सप्रेस (01071) और एलटीटी गोरखपुर (02541) को भी डायवर्ट कर इटारसी से जबलपुर होकर भेजा जाएगा.
वहीं राजधानी, विशाखापत्तनम और तेलंगाना को डाउन लाइन से बड़े ही धीमे से निकला जाएगा. अधिकारियों के अनुसार अस्थायी रूप से पुलिया सुधार दिया गया. रात होने और भारी बारिश के साथ ही घना जंगल होने के कारण राहत कार्य में बाधा हो रही है. कोविड-19 के कारण ट्रेनें बहुत कम चल रही हैं. इसलिए रेलवे यातायात पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है.