होशंगाबाद। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के अटूट बंधन का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को शहर समेत जिलेभर में पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. रक्षाबंधन की खरीददारी को लेकर जिले के सिवनी-मालवा में बुधवार को बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. व्यापारिक क्षेत्र में रक्षाबंधन के त्यौहार पर शहर के बाजार में लगभग लाखों रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया है. राखी के दिन साप्ताहिक अवकाश होने के चलते बुधवार से ही बाजारों में बड़ी संख्या में लोग खरीदी करने पहुंचने लगे हैं.
सुबह से दिनभर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ती रही. बहनों ने भाई के लिए फैंसी वैरायटी की राखियां खरीदीं. भाइयों ने बहन को उपहार में देने के लिए साड़ी और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर दिल खोलकर खरीदारी की. बाजार में फल, नारियल और मिठाइयां की दुकानों पर ग्राहकों का जमावड़ा नजर आया और राखी की ग्राहकी परवान पर रही. बाजारों में सुबह 10 बजे से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिन चढ़ने के साथ ही बाजार में चहल पहल बढ़ती गई और दिनभर राखियों की दुकानों पर महिलाओं का जमावड़ा लगा रहा.
शहर के मेन मार्केट, जेल रोड में सजी राखियों की दुकानों पर बहनों ने मॉडर्न डिजाइन में फैंसी राखियां और ट्रेडिशनल अंदाज में रेशम की डोर वाली राखियां खूब पसंद की गईं. बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे लेकिन प्रशासन परेशान होता रहा. नायब तहसीलदार नीलेश पटेल ने जिन दुकानों पर अधिक भीड़ थी उन दुकानों पर चलानी कार्रवाई भी की. उन्होंने बताया कि आज सिर्फ चलानी कार्रवाई की गई है. यदि दुकानदार और ग्राहकों के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो दुकान सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी.