होशंगाबाद। जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. होशंगाबाद में हो रही तेज बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बारिश के दौरान एक गाय पुल पार करते वक्त बह गई. हालांकि कुछ गौ- रक्षकों ने रेस्क्यू करके गाय को बचा लिया.
गाय को डूबता देख गौ-रक्षक तुरंत दौड़कर गाय को बचाने के लिए दौड़े. इस दौरान उन्होंने पानी से गाय को उफनती नदी से बाहर निकाल लिया. बता दें कि नर्मदापुरम संभाग में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वन क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र में आवारा मवेशी बारिश के कारण एक जगह से दूसरी जगह जा रहे है. इस दौरान वे कई बार हादसों का शिकार हो जाते हैं.