होशंगाबाद। जिले में बिना अनुमति के मुरम खनिज के अवैध उत्खनन के मामले में नर्मदापुरम कमिश्नर कोर्ट में कार्रवाई की गई. जहां कमिश्नर ने आरोपी कमल भारद्वाज पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. इस कार्रवाई के बाद से जिले भर के मुरम ओर रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी कमल भारद्वाज ने इटारसी SDM के आदेश को चुनौती देते हुए कमिश्नर ऑफिस में अपील की थी. जिस पर कमिश्नर ने अपील को स्वीकार करते हुए 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है, जिसे एक माह में जमा करने के निर्देश जारी किए हैं. 4 नवंबर 2016 को खनन करते हुए कमल भारद्वाज पाया गया था. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इटारसी कोर्ट ने आदेश स्थिर रखा था.
ये भी पढ़ें- 'नेताजी' ने जब-जब बदला दल, जनता ने बदल दिया चेहरा, लेकिन अब यहां टूटेगा सालों पहले का मिथक ?
अवैध रूप से खनन के केस कमिश्नर कोर्ट मे लंबित है, जिन पर खनन की तीन गुना राशि का जुर्माना लगाया जा रहा है. वहीं कमिश्नर के आदेश मिलने के बाद अवैध रूप से खनन कर रहे लोगों में डर का माहौल बन गया है. इसके पहले भी राजस्व कोर्ट मे अवैध खनन के मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें करोड़ रुपए तक जुर्माना लगाया गया है.